जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न
सिवनी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 29 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मालती डेहरिया निर्विरोध निर्वाचित हुई। इसी तरह उपाध्यक्ष के रूप ब्रजेश बघेल निर्वाचित हुए। इन्हें कुल 14 तथा प्रतिद्वंद्वी श्रीमती ललिता उइके को कुल 05 मत प्राप्त हुए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सुनीता खंडयात सहित अन्य अधिकारियों एवं नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।