मध्य प्रदेश सिवनी

अग्रसेन नगर लूघरवाड़ा व भैरोगंज की रोड बनी दलदल, पैदल चलना हुआ हुआ दूभर

सिवनी। ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा के अंतर्गत के अग्रसेन नगर के लोगों में रोड की खस्ताहाल स्थिति को लेकर आक्रोश है। बारिश में रोड दलदल जैसी बन गई है। उससे गुजरना मुश्किल हो रहा है । एक ही रास्ता होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रहवासियों में नितिन राय, मुकेश राय, अजय गजभिए, ओमप्रकाश डेहरिया, संतोष तिवारी, रवि प्रकाश डेहरिया, दीपक आदि ने बताया कि कच्ची सड़क के चलते यहां बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही मौसम साफ होने के बाद काली मिट्टी कड़ी बढ़ जाती है जिससे गाड़ियों फंस जाती है नागरिकों ने शीघ्र ही कलेक्टर से मांग की है कि उक्त कच्ची सड़क को पक्की सड़क में तब्दील की जाए कॉलोनी में रोड के अलावा नाली का भी अभाव है।

हर साल बारिश में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कतें होती हैं। कीचड़ के कारण कपड़े भी खराब हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आगे आकर समस्या दूर कराने की मांग की है। वही बारिश के बाद अत्यधिक स्थिति बिगड़ने पर जब लोगों का चलना दूभर हुआ तब क्षेत्रवासी एकत्रित होकर इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा के सरपंच सुनील बघेल से की जहां उन्होंने तत्काल में तीन डंपर डस्ट डलवाया। जिससे कुछ हद तक आवागमन सुचारू रूप से हो सका। हालांकि इस मामले में क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब तक पक्की सड़क नहीं बनेगी स्थिति जस की तस ही बनी रहेगी। क्षेत्रवासियों ने शीघ्र ही पक्की सड़क बनाए जाने की मांग अधिकारियों से की है।

महामाया वार्ड स्टेडियम के पीछे दलदल में तब्दील हो गई सड़क

सिवनी। नगर के महामाया वार्ड क्रमांक 1 स्टेडियम के पास का मार्ग कीचड़ दलदल में तब्दील हो गया है।

नगर पालिका द्वारा लापरवाही का नजारा रोड में अवैध कब्जा होने के बाद भी हटाये नही जाने से लोगों में आक्रोश बना है। वही कीचड़ के कारण नगरवासियों का आवागमन दूभर हो गया है। यहां कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं जिनमें कई घायल हो चुके हैं।

इस मामले की शिकायत ही 181 में दर्ज करा दी गई है। इसके बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आसपास के रहवासियों में कृष्णकांत, गुड्डू ककोडिया, अमन सूर्यवंशी, गणेश जावरे, देवीशंकर, संजू उइके, संतलाल, दीपक निर्मलकर, नंदा सोनू सरयाम, गुड़िया बघेल, रामेश्वर दुबे सहित अन्य लोगों ने खस्ताहाल हो गई सड़क को शीघ्र ही पक्की सड़क में तब्दील किए जाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *