सिवनी। 28 जुलाई विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में उपजेल लखनादौन में सिविल अस्पताल चिकित्सक सहित पैरामेडिकल टीम द्वारा कैम्प किया गया। जिसमे 105 बंदियों की हेपेटाइटिस की जांच की गई। जांच में सभी स्वस्थ पाय गए।
सिविल अस्पताल से डॉ राजेश डेहरिया राजेन्द्र पटेल लैब टेक ,एस मशीह ,शिवा सोफिया सिंह ,मंजू यादव एवं टीम का सहयोग रहा।
परिरुद्ध बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सिवनी। जिला जेल में परिरुद्ध बंदियों के उपचार / परामर्श हेतु दिनांक 26.07.2022 को प्रातः 11:00 बजे से स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। जिसमें डॉ. दीपक अग्निहोत्री, मेडीसिन विशेषज्ञ द्वारा 36 बंदियों की जांच एवं उपचार किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सिरसाम द्वारा 07 महिला बंदियों की जांच व उपचार किया गया। कुल 110 बंदियों की हेपेटाईटिस बी एवं 09 बंदियों की टी.बी. की जांच की गई। दंत विशेषज्ञ द्वारा 13 बंदियों, अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा 10 बंदियों एवं ई.एन.टी. विशेषज्ञ द्वारा 07 बंदियों का परीक्षण व उपचार किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर जेल अधीक्षक श्री एच.एस.आर्मो एवं जेल अंशकालीन चिकित्सक डॉ. जयज ककोडिया की उपस्थिति में किया गया।
उक्त शिविर में जिला चिकित्सालय सिवनी के चिकित्सक डॉ. श्रीकृष्णा सुरोठिया, डॉ. योगेश अग्रवाल, डॉ. महेन्द्र परते, डॉ. श्रीकांत शर्मा के साथ अन्य कर्मचारी श्री सचिन भगत मेलनर्स, श्री के.बी.सिसोदिया, फार्मसिस्ट श्रीमती ममता गौतम, लेब टेक्नीशियन, श्री अशोक गौवंशी एवं श्रीमती फौजिया अंजुम, परामर्शदाता श्रीमती मनीषा तिवारी स्टाफ नर्स, श्रीमती सरला सनोडिया स्टाफ नर्स श्री श्रवण वाडिवा, दंत सहायक उपस्थित रहें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।