क्राइम सिवनी

बंडोल : सट्टा पट्टी लिखने वाले व खाईबाज के विरूध्द पुलिस ने की कार्यवाही

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव व्दारा अवैध गतिविधियो पर नियत्रंण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी भगतसिंह घोठरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।

थाना प्रभारी बंडोल उ.नि.दिलीप पंचेश्वर को आज दिनांक 26.07.22 को 11/00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बंडोल बस स्टैण्ड मे राजेश यादव मोबाईल फोन और कागज के टुकडो मे सट्टा पट्टी लिख रहा है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बंडोल के द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम सउनि बी. एस. प्रजापति आर. राजेश सरयाम, दीपेश रघुवंशी म. आर. मालती डेहरिया को तत्काल थाना से रवाना कर कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया गया गया। टीम द्वार मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर उक्त व्यक्ति को पकड कर चैक करने पर आरोपी राजेश पिता रमेश यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम बपडोल थाना बंडोल के कब्जे 11,000 रूपये नगदी, एक वीवो कम्पनी का मोबाईल, सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपी राजेश यादव से सट्टा खाईबाज के संबध मे जानकारी ली गई जिसने बताय कि जमील अहमद निवासी बंडोल को कमीशन पर सट्टा पट्टी देता है। दोनो आरोपी गणो के विरूध्द धारा 4ए सट्टा एक्ट, 109 ता0हि0 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी:- 1. राजेश पिता रमेश यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम बण्डोल । 1

  1. जमील अहमद पितां अब्दुल हबीब उम्र 71 साल निवासी ग्राम बंडोल जप्ती:- नगदी रकम 11,000 रूपये, वीवो कम्पनी का एड्रायडमोबाईल फोन, सट्टा पट्टी कागज का टुकडा. सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी उ. नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी. एस. प्रजापति आर. राजेश सरयाम, दीपेश रघुवंशी म.आर.मालती डेहरिया

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *