क्राइम सिवनी

महिला के कब्जे से बंडोल पुलिस ने जप्त की अवैध शराब

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिक्नी भगतसिंह घोठरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।

थाना बंडोल क्षेत्रान्तर्गत के कलारबाकी क्षेत्र में ग्रामवासियों व जन प्रतिनिधियो द्वारा शराब बंदी की मुहिम चलाई जा रही है। ग्राम बान्द्रा निवासी धनवती बाई को बार बार हिदायत दिये जाने के बाद भी उक्त महिला मान नही रही थी। आज दिनांक 24.07.22 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बोन्द्रा सेमरा टोला निवासी धनबती बाई पति होलूराम इनवाती अवैध शराब रखी है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बंडोल के द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम कार्य प्र. आर. ब्रजेन्द्र लोखन्डे, आर. नीतेश धुर्वे, म. आर. मालती डेहरिया को तत्काल थाना से रवाना कर कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया गया गया।

टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर उक्त महिला को पकड़ कर चैक करने पर आरोपिया धनबती बाई पति होलूराम इनवाती उम्र 45 साल निवासी ग्राम सेमरा टोला बान्द्रा थाना बंडोल के कब्जे में 12 पाव प्लेन देशी मदीरा एवं 15 पाव देशी मसाला मंदिरा शराब जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपिया के विरूध्द पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है जिसके विरूध्द धारा 110 जाफो की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की गई है।

आरोपी:- 1. धनबती बाई पति होलूराम इनवाती उम्र 45 साल निवासी ग्राम सेमरा टोला बान्द्रा थाना बंडोल जमी:- 12 पाव देशी प्लेन मदीरा, 15 पाव मदिरा मसाला शराब कीमती 1920 रूपये,

सराहनिय कार्य:- थाना प्रभारी उ.नि.दिलीप पंचेश्वर, प्र. आर. बृजेन्द्र लोखण्डे, आर. नीतेश धुर्वे म. आर. मालती डेहरिया का रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *