Breaking
21 Dec 2025, Sun

लखनादौन की जूनियर डॉक्टर अपूर्वा की इंदौर में मौत, शोक में डूबा परिवार

सिवनी। इंदौर के एमवाय अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के तौर पर कार्यरत अपूर्व गोल्हानी की अचानक मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। लखनादौन निवासी अपूर्व शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थी। अपूर्वा ने 12वीं कक्षा तक की शिक्षा लखनादौन में रहकर की थी। 12वीं की पढ़ाई पूरी होने से पहले ही उसने डॉक्टर बनने का मन बना लिया था और इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। अपूर्व की मौत की जानकारी में लेते ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सोमवार सुबह लखनादौन में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अपूर्व के पिता सुदर्शन गोल्हानी पेशे से वकील हैं। परिवार खेती और व्यापार से ही जुड़ा हुआ है। एक भाई व दो बहनों में अपूर्व सबसे छोटी थी। अपूर्व की बड़ी बहन का विवाह हो चुका है। जबकि बड़ा भाई खेती किसानी सहित दूसरे व्यापार संभालता है।

जीवित अवस्था की फ़ोटो

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *