क्राइम देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

लखनादौन जनपद के 4 नवनिर्वाचित जनपद सदस्य गायब, 1-1 लाख रुपए देने का लगाया आरोप, वायरल हो रहा वीडियो

https://youtu.be/efyYnP0K80o

सिवनी। लखनादौन जनपद पंचायत क्षेत्र के 4 नवनिर्वाचित जनपद सदस्य गायब है। वही इंटरनेट मीडिया में इस मामले को लेकर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें गोंडवाना पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम मरावी समेत दो जनपद सदस्य सिवनी विधायक दिनेश राय व दीपक निगम समेत किशोर यादव नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।हालांकि अब तक नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों के गायब होने कि कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लखनादौन ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम मरावी का इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बता रहे हैं कि 13 जुलाई को विधायक दिनेश राय के घर पर किसी विषय को लेकर चर्चा हो रही थी।इसमें नवनिर्वाचित जनपद सदस्य पहुंचे थे। विधायक के निवास पहुंचने के बाद से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चार नवनिर्वाचित जनपद सदस्य वापस घर नहीं आए हैं।उन्होंने बताया है कि लगातार चारों जनपद सदस्य के स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है।साथ ही उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।यदि जल्द ही वह नहीं लौटे तो थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।वायरल वीडियो में ब्लाक अध्यक्ष भाजपा पर जनपद सदस्यों को गायब करने का शक जाहिर कर रहे हैं।

दो जनपद सदस्यों को 1-1 लाख रुपये देने के आरोप
इंटरनेट मीडिया में लखनादौन वार्ड क्रमांक 7 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य दम्मूलाल कुमरे और शनिलाल सैयाम का वीडियो भी वायरल हो रहा है।इसमें दम्मूलाल कुमरे आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि किसी किशोर यादव नामक व्यक्ति ने उन्हें एक रुपये दिए हैं।किशोर यादव स्वयं को सिवनी विधायक दिनेश राय का परिचित बता रहे थे।वही वायरल वीडियो में शनिलाल सैयाम भी दीपक निगम का नाम लेकर जबरन एक लाख रुपये देने के आरोप लगा रहे हैं।दोनों ही जनपद सदस्य गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ बीती रात एक उन्हें दिए गए 1-1 लाख रुपये वापस लौट आने के लिए एकत्रित हुए थे।उनका आरोप है कि जनपद में सरकार बनाने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य को एक- एक लाख रुपये का प्रलोभन देकर खरीदने का खेल चल रहा है।इसे लेकर गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारियों ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

यह जनपद सदस्य गायब
जानकारी के मुताबिक लखनादौन जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक दो डोंगरगांव से विजयी सीता मरावी, क्षेत्र क्रमांक 5 धनककडी़ से रेवाराम उइके, क्षेत्र क्रमांक 23 मढ़ी से आनती बाई व क्षेत्र क्रमांक 24 पाटन से सुषमा देवी के गायब होने की बात सामने आ रही है।

लखनादौन जनपद क्षेत्र में चार नवनिर्वाचित जनपद सदस्य के गायब होने के मामले में जब सिवनी विधायक दिनेश राय से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद (स्विच आफ) आता रहा।इसके कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।

वहीं इस मामले में जब दीपक निगम से पक्ष जाना गया तो उन्होंने कहा कि वह जनपद उपाध्यक्ष पद की दावेदारी की दौड़ में शामिल नहीं है। उन्होंने किसी को भी रुपये नहीं दिए हैं और ना ही इस मामले में किसी से संपर्क किया गया है।उनका कहना है कि विपक्षी पार्टी उन्हें फसा रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *