https://youtu.be/h4uBKrrmad8
सिवनी। लोक निर्माण विभाग के परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) सिवनी संभागीय कार्यालय में पदस्थ प्रभारी परियोजना यंत्री (सहायक यंत्री) आनंद गोल्हानी को लोकायुक्त दल जबलपुर ने शुक्रवार दोपहर ठेकेदार के बिलों का अंतिम भुगतान करने के बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त दल के प्रभारी व डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि, प्रभारी परियोजना यंत्री ने जिले के बंडोल थाना अंतर्गत बांकी गांव निवासी ठेकेदार संतोष सिंह बघेल ने 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में दोनों के बीच 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था।इसकी शिकायत प्रार्थी संतोष सिंह बघेल ने लोकायुक्त जबलपुर से की थी। शिकायत पर लोकायुक्त दल ने प्रभारी परियोजना यंत्री आनंद गोल्हानी को रिश्वत लेते सर्किट हाउस के सामने पाल पेट्रोल पंप पर रंगे हाथ पकड़ा है।
प्रार्थी ठेकेदार के मुताबिक उसने इसी साल लखनादौन उपजेल में 20 बैरक का निर्माण पूर्ण किया था। विभाग में जमा एफडीआर को निकलवाने और अंतिम बिल की रुकी राशि का भुगतान करने के एवज में प्रभारी परियोजना यंत्री द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी।कार्रवाई में लोकायुक्त दल में शामिल उपपुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू तिर्की व अन्य सदस्य शमिल रहे।
प्रार्थी संतोष सिंह ग्राम बांकी थाना बंडोल के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर उप जेल लखनादौन में 20 बैरक का निर्माण किया गया था। प्रार्थी की एफडीआर वापस करने तथा अंतिम बिल की रुकी हुई राशि निकालने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।