https://youtu.be/oZoJXurI6IM
https://youtu.be/VJAYRRgBar0
https://youtu.be/I_r18geTxHw
सिवनी। नगर पालिका परिषद सिवनी के समीप स्थित पुरानी थोक सब्जी मंडी की 6 दुकानें शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे धराशाही हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका चौक के समीप तालाब के किनारे स्थित यहां 6 दुकाने भरभरा कर गिर गई।जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इन छह दुकानों में दुकानदारों का काफी माल भरा हुआ था।
यहां प्यारी चाय के नाम से फ्रेंचाइजी लेकर दुकान संचालक लक्ष्मण जेहानि की दुकान गिर गई वही इससे लगी हुई हेयर मेंस पार्लर एंड गर्ल्स पार्लर गोपाल बंदेवार की दुकान, नूर मोहम्मद की इलेक्ट्रॉनिक की दो दुकानें व पप्पू चौरसिया की पान की दुकान पूरी तरह से गिरकर बर्बाद हो गई। इन दुकानों में रखा सामान काउंटर सोकेस सब कुछ नष्ट हो गया। स्टाइल जोन पार्लर के संचालक राजेश सेन ने बताया कि दुकान गिरने से लगभग 80 हजार का नुकसान हुआ है।
दुकानदार नूर मोहम्मद ने बताया कि उनकी दो दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक का काफी सामान भरा हुआ था। जिसमें एक दुकान में गोदाम का उपयोग किया जा रहा था। जहां स्पेयर पार्ट्स, एलसीडी, साउंड सिस्टम आदि भरा था। जिसकी कीमत ही लगभग 4 से 5 लाख रुपये थी तथा दूसरी दुकान में रिपेयरिंग का काम होता था। वही अन्य दुकानदारों का भी लाखों का नुकसान हुआ है। दुकान गिर जाने से व्यापारी खासे चिंतित परेशान हो रहे हैं।









— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।