विजयी पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों को रिटर्निंग अधिकारी ने वितरित किए गए प्रमाण पत्र
जिले के आठ विकासखंड में पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों की स्थिति
विकासखंड जनपद वार्ड ग्राम पंचायत वार्ड पंच
सिवनी 25 129 1872
बरघाट 25 90 1423
केवलारी 20 71 1087
कुरई 18 62 929
लखनादौन 25 108 1473
छपारा 13 51 806
घंसौर 20 77 1091
धनौरा 12 47 630
कुल योग 158 635 9311
सिवनी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 14 जुलाई को जिले के सभी आठ जनपद मुख्यालय में आयोजित मतगणना के सारणीकरण प्रक्रिया को पूरा कर विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के साथ ही प्रमाण पत्र वितरित किए गए।हालाकि मतदान दिवस पर पोलिंग बूथों पर बैठे प्रत्याशी के एजेंटों के सामने मतों की गिनती की गई थी।इसके बाद आंतरिक रूप से जीत हार की जानकारी पहले ही प्रत्याशी को मिल चुकी थी, किन्तु गुरूवार को आधिकारिक रूप से घोषणा कर पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।जिला पंचायत सदस्यों के नामों की घोषणा 15 जुलाई को होगी।जिले में तीन चरणों में कराए गए चुनाव में डाले गए वोट का सारणीकरण सिवनी के पालीटेक्निक कालेज, कुरई, घंसौर, बरघाट, केवलारी, धनौरा, लखनादौन व छपारा मुख्यालय में की गई।विकासखंड स्तर से प्राप्त जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन की मतगणना के सारणीकरण और परिणामों की घोषणा शुक्रवार को होगी।बराबर मत मिलने पर लाटरी से निकाला नतीजा: जिले की लगभग सभी जनपद पंचायतों में कुछ वार्ड पंच की किस्मत का फैसला लाटरी से निकालाना पड़ा।वहीं कुरई जनपद की दो ग्राम पंचायतों पाटन, धनौली में सरपंच प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर लाटरी डालकर विजयी प्रत्याशी की घोषणा की गई।कहीं रिटर्निंग आफिसर ने लाटरी निकालकर वार्ड पंच की किस्मत का फैसला किया तो कहीं बच्ची से लाटरी निकलवाई गई।चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर दोनों के नाम की पर्ची डालकर नतीजा निकाला गया।सिवनी जनपद की तीन पंचायतों के वार्ड पंच में ऐसे स्थिति निर्मित हुई। ग्राम पंचायत बांकी के वार्ड क्र. 5 में दोनों प्रत्याशियों को 47-47 मत मिलने पर लाटरी से परिणाम निकाला गया। इसमें मालती डहेरिया को विजयी घोषित किया गया। ग्राम पंचायत समनापुर के वार्ड क्र. 3 में 33-33 मत मिलने पर लाटरी निकाली गई जिसमें वार्ड पंच के पद पर शम्भुलाल चंद्रवंशी को विजयी घोषित किया गया।ग्राम पंचायत छुई में वार्ड क्र. 10 में 42-42 मत होने पर लाटरी में अभिलाष विजयी हुई।इसी तरह बरघाट में 7 वार्ड पंच, लखनादौन में 5 वार्ड पंच, छपारा और केवलारी में 4-4 वार्ड पंच के लिए लाटरी प्रक्रिया अपनाई गई।जबकि धनौरा में एक वार्ड पंच का नतीजा लाटरी में नन्ही बच्ची से निकलवाया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक जीएस चौहान ने 14 जुलाई गुरुवार को जनपद मुख्यालय में आयोजित हुई त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना के सारणीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण किया।प्रेक्षक चौहान ने सिवनी सहित घंसौर, लखनादौन, धनौरा के सारणीकरण स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।








— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।