Breaking
15 Oct 2025, Wed

सब्र का टूटा बांध, घोषित हुए चुनाव परिणाम,

सिवनी। तीन चरणों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजय उम्मीदवारों को गुरुवार को मतगणना के बाद प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। जो देर रात तक चलता रहा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 14 जुलाई को जिले के सभी आठ जनपद मुख्यालय में आयोजित मतगणना के सारणीकरण प्रक्रिया को पूरा कर विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के साथ ही प्रमाण पत्र वितरित किए गए।हालाकि मतदान दिवस पर पोलिंग बूथों पर बैठे प्रत्याशी के एजेंटों के सामने मतों की गिनती की गई थी।इसके बाद आंतरिक रूप से जीत हार की जानकारी पहले ही प्रत्याशी को मिल चुकी थी, किन्तु गुरूवार को आधिकारिक रूप से घोषणा कर पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।जिला पंचायत सदस्यों के नामों की घोषणा 15 जुलाई को होगी।जिले में तीन चरणों में कराए गए चुनाव में डाले गए वोट का सारणीकरण सिवनी के पालीटेक्निक कालेज, कुरई, घंसौर, बरघाट, केवलारी, धनौरा, लखनादौन व छपारा मुख्यालय में की गई।विकासखंड स्तर से प्राप्त जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन की मतगणना के सारणीकरण और परिणामों की घोषणा शुक्रवार को होगी।बराबर मत मिलने पर लाटरी से निकाला नतीजा: जिले की लगभग सभी जनपद पंचायतों में कुछ वार्ड पंच की किस्मत का फैसला लाटरी से निकालाना पड़ा।वहीं कुरई जनपद की दो ग्राम पंचायतों पाटन, धनौली में सरपंच प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर लाटरी डालकर विजयी प्रत्याशी की घोषणा की गई।कहीं रिटर्निंग आफिसर ने लाटरी निकालकर वार्ड पंच की किस्मत का फैसला किया तो कहीं बच्ची से लाटरी निकलवाई गई।चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर दोनों के नाम की पर्ची डालकर नतीजा निकाला गया।सिवनी जनपद की तीन पंचायतों के वार्ड पंच में ऐसे स्थिति निर्मित हुई। ग्राम पंचायत बांकी के वार्ड क्र. 5 में दोनों प्रत्याशियों को 47-47 मत मिलने पर लाटरी से परिणाम निकाला गया। इसमें मालती डहेरिया को विजयी घोषित किया गया। ग्राम पंचायत समनापुर के वार्ड क्र. 3 में 33-33 मत मिलने पर लाटरी निकाली गई जिसमें वार्ड पंच के पद पर शम्भुलाल चंद्रवंशी को विजयी घोषित किया गया।ग्राम पंचायत छुई में वार्ड क्र. 10 में 42-42 मत होने पर लाटरी में अभिलाष विजयी हुई।इसी तरह बरघाट में 7 वार्ड पंच, लखनादौन में 5 वार्ड पंच, छपारा और केवलारी में 4-4 वार्ड पंच के लिए लाटरी प्रक्रिया अपनाई गई।जबकि धनौरा में एक वार्ड पंच का नतीजा लाटरी में नन्ही बच्ची से निकलवाया गया।

इस दिन पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के परिणाम घोषित किए गए। जिला पंचायत सदस्य के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे।

इसके बाद नगर पालिका परिषद व नगर परिषद में संपन्न हुए चुनावों के परिणाम की भी घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *