सिवनी। शादी के बाद ससुराल में रह रही 20 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर मायके में रहने लगी। वहीं कुछ माह रहने के बाद जब मायके वालों ने अपनी बेटी से कहा कि अब ससुराल जाओ और अपना परिवार संभालो। बस इतनी सी बात पर गुरुवार को लखनवाड़ा के गांव थरेली मायके में रह रही अंकिता पति कैलाश बरकड़े (20) ने खेत में जाकर कीटनाशक का सेवन कर लिया।
अंकिता की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा के गांव थरेली निवासी अंकिता का विवाह कुरई के गांव पतरई में कैलाश वरकडे से हुआ था। पति द्वारा शराब पीकर मारपीट किए जाने का आरोप अंकिता द्वारा लगाते हुए वह कुछ दिनों से ससुराल ही से मायके आ गई थी। जहां काफी दिन रहने के बाद अंकिता के माता-पिता परिजनों ने कहा कि अब ससुराल चली जाओ और वहां अपना परिवार संभालो। इस बात से वह इतनी आक्रोशित हो गई की घर से निकल कर खेत पहुंची और कीटनाशक का सेवन कर लिया। जहां उसकी तबीयत बिगड़ जाने से परिजन उपचारार्थ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इसका उपचार जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।