https://youtu.be/9bNSLZiHn6s
सिवनी। डूंडासिवनी स्थित सीएम राईज स्कूल का औचक निरीक्षण करने जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे। उन्होंने स्कूल की गतिविधियां देखी व स्कूल परिसर भवन का निरीक्षण किया।
गुरुवार को डूंडासिवनी स्थिति सीएम राइज स्कूल के निरीक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल व प्राचार्य विमल ठाकुर निरीक्षण में पहुंचे सीएम राइज स्कूल डुंडासिवनी केम्पस -2 के निरीक्षण में केजी वन की क्लास देखी। जहां बच्चे काफी खुश नजर आए। यहां बच्चों को खेल-खेल में विद्या अध्ययन कराया जा रहा है, जिसमें बच्चों की अभिरुचि काफी अच्छी नजर आ रही है। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रवेश संबंधी जानकारी ली। साथ ही कैंपस में साज सज्जा के निर्देश दिए व शिक्षकों की उपलब्धता आदि की समीक्षा भी की।
गौरतलब है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके चलते प्रदेश में सीएम राइज स्कूल में बच्चों को इंग्लिश मीडियम की भी बेहतर शिक्षा मिल सके इसी अवधारणा के साथ प्रदेश भर में सीएम राइज स्कूल खोले गए हैं। डूंडासिवनी स्थित सीएम राइस campus-2 के निरीक्षण के साथ ही स्कूल में अभिभावकों की रूचि काफी ज्यादा है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां पर 216 फार्म केजी के लिए भरे गए थे। जहां 40 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।
स्कूल परिसर में बारिश का पानी काफी मात्रा में जमा हो जाने और यहां लाल मिट्टी डाल दिए जाने के बाद से कीचड़ उत्पन्न हो जाने की दशा में काफी दिक्कतें भी आ रही थी। जिसके बाद यहां वर्तमान में बजरी डाली गई है। जिससे स्कूल मैदान परिसर काफी सूखा है। इस मौके पर स्कूल के एचएम जीआर रजक व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।