मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी

सिवनी। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षक रिक्तियों का अपडेशन कार्य 15 जुलाई 2022 से प्रारंभ किया जाएगा एवं जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त हैं वहां 20 जुलाई 2022 को SMC/ SMDC की बैठक पद रिक्त होने की स्थिति में आयोजित की जाएगी। जबकि 21 जुलाई 2022 को निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।

जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है, वहां अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण 20 जुलाई 2022 से अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन कर किया जाएगा। जिसके लिए विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो) दिनांक 21 से 23 जुलाई 2022 तक संपन्न की जाएगी। 25 जुलाई 2022 को SMDC की बैठक आयोजित की जाएगी एवं 26 जुलाई 2022 से अतिथि शिक्षक आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा विद्यालय में जॉइनिंग दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सीएम राइस विद्यालयों में भी शिक्षक विषय शिक्षकों के रिक्त पद के लिए भी इसी प्रक्रिया के अनुसार ही अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन रूप से अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *