सिवनी। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण निर्वाचन अंतर्गत दिनांक 29.06.2022 जनपद पंचायत सिवनी के 368 मतदान केन्द्र में कार्यरत 1472 अधिकारी/कर्मचारियों व जनपद पंचायत बरघाट 253 मतदान केन्द्र में कार्यरत 1012 अधिकारी/कर्मचारियों को इस प्रकार कुल प्रथम चरण के 621 मतदान केन्द्रों के 2484 अधिकारी/कर्मचारियों मानदेय एवं भोजन-नाश्ता राशि का वितरण संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के बैंक खाते के माध्यम से किया गया।
मानदेय नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि डयूटी सत्यापन उपरांत प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को मानदेय एवं भोजन नाश्ता की राशि 1400/- प्रत्येक मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को मानदेय व भोजन नाश्ता की राशि 1080/-रूपये प्रत्येक मतदान अधिकारी क्रमांक 02 एवं 03 को मानदेय एवं भोजन नाश्ता की राशि 860/-रूपये संबंधित के बैंक खाते में हस्तांतरित की गयी है।
इसी प्रकार निर्वाचन के द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में भी मतदान अधिकारी/कर्मचारियों की डयूटी के सत्यापन उपरांत मानदेय एवं भोजन नाश्ता की राशि का भुगतान किया जावेगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।