कृषि क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

गोदाम से डीएपी खाद चुराने वाले 9 आरोपित गिरफ्तार, वाहन सहित 220 बोरी खाद जब्त

सिवनी। एक व्यापारी के गोदाम से ताला तोड़कर 250 बोरी डीएपी खाद चोरी करने वाले 9 आरोपित को छपारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने पिकअप वाहन सहित लगभग तीन लाख रुपये कीमत का 220 बोरी डीएपी खाद जब्त किया है।एक अन्य आरोपित फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार सभी आरोपितों को बुधवार को लखनादौन न्यायालय में पेश कर दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी ने बताया कि, 11 जून को थाना छपारा में व्यापारी अनिल अग्रवाल ने सादकसिवनी स्थित गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा 10 जून की रात शटर का ताला तोड़कर तकरीबन कीमत की 250 बोरी डीएपी खाद चोरी होने की सूचना दर्ज कराई थी।इस पर पुलिस ने धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपिताें की छानबीन शुरू की।पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव द्वारा एसडीओपी लखनादौन व छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल को आरोपितों की पतासाजी करने के निर्देश दिए।

थानों का रिकार्ड खंगाला तो सामने आए संदिग्ध: सघनता से छानबीन के दौरान छपारा पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।वीडियो फुटेज से आरोपितों की फोटो तैयार कर सभी थानों में भेजे गए, जहां अपराधियों के डाटा से मिलान कराने पर कुछ संदिग्ध के नाम सामने आए।पुलिस ने संदेह के आधार पर मनीष गिरी, विनोद कुमरे, सुरेंद्र उइके, अतुल इडपाचे, रामकुमार उइके, मिलन चक्रवर्ती, विनोद सैयाम, अंतराम उइके, अभिषेक उर्फ दादू गेडाम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की 9 आरोपिताें ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।आरोपिताें के कब्जे से चोरी किया गया 220 बोरी डीएपी खाद कीमत लगभग 296000 रुपये जब्त कर लिया है।घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन एमपी 22 जी 4080 को पुलिस ने जब्त कर लिया है।प्रकरण में शामिल एक अन्य फरार आरोपित कपिल गोस्वामी बम्हनी कुरई निवासी की तलाश की जा रही है।

महंगे दाम पर बेचने का किया प्रयास: पुलिस के मुताबिक, चोरी किए गए डीएपी को किसानों को उंचे दाम पर बेचने के प्रयास में जुटे हुए थे, लेकिन चोरों का प्रयास सफल नहीं हो पाया।

गिरफ्तार आरोपितों में ज्यादातर लखनावाड़ा थाना अंतर्गत गाेपालगंज क्षेत्र निवासी हैं। आरोपितों में मनीष पुत्र हरि गिरी (25) बघराज, विनोद पुत्र सुमरु कुमरे (25), सुरेन्द्र पुत्र शिवराम उड़के (20), अतुल पुत्र प्रमोद इड़पाये (19), रामकुमार पुत्र मनका उइके (24), विनोद पुत्र मनशा राम सैयाम (22), अंतराम पुत्र लखन उइके (20) नंदौरा, मिलन पुत्र अनिल चक्रवर्ती (20) गोपालगंल और अभिषेक उर्फ दादू पुत्र राजकुमार गेड़ाम (21) गंगेरूआ थाना अरी निवासी शामिल है।

आरोपिताें को पकड़ने में छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल, एएसआइ देवेंद्र जैसवाल, मुकेश उपाध्याय, कन्हैया नाविक, प्रधान आरक्षक जयसिंह बघेल, राजकुमार बघेल, जयेन्द्र बघेल, मिलन मरावी, आरक्षक गजेन्द्र समरीते, अजय बघेल, संतोष डेहरिया, रामनरेश कैथवास, रतिभानशा इवनाती का योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *