सिवनी/घंसौर। घंसौर क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों का पता लगाने मे पुलिस सफल नहीं हो पाई है। बीते एक माह मे बाइक चोरी की करीब तीन वारदातें हो चुकी है। वही छपारा में चोरी स्कूटी भी अभी तक नहीं मिल पाई है। कुछ वारदातों में तो चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए, लेकिन पुलिस चोरों की धरपकड़ नहीं कर पाई है।
बताया गया कि विगत 7 जून की रात को घंसौर में बस्ती में रहने बाले रघुराज यादव के घर से अज्ञात चोरों के द्वारा घर मे खड़ी बाइक को चुरा लिए जिसकी CCTV वीडियो बिगत दिनों सोशल वीडियो में बायरल हुई थी लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा नही किया गया था जिससे घंसौर क्षेत्र के लोगो मे चिंता की लकीर नजर आ रही है ।
शुक्रवार-शनिवार की रात को फिर एक गाड़ी हुई चोरी
लगातार चोरी की वारदाते सामने आ रही है जिससे लोग पुलिस की गस्ती पर सवाल उठा रहे है लेकिन है बार पुलिस के हाथ हर बार खाली नजर आ रहे है शुक्रवार शनिवार की रात को पुराना बस स्टैंड के पास रहने बाले निबासी रवि अग्रवाल के घर में मोटरसाइकिल चेन से बंधी हुई थी लेकिन अज्ञात तत्वो द्वारा चेन तोड़ कर गाड़ी को चुरा ले गए बताया गया कि गाड़ी नंबर MP 20 MT0410 हीरो की गाड़ी थी हालांकि फरियादी द्वारा घंसौर थाना में FIR दर्ज करवाई गई है।
पुलिस के हाथ खाली, घंसौर में दहशत का माहौल –
लगातार बढ़ रही वारदातों से घंसौर क्षेत्र में दहशत का माहौल लगातार दिखाई दे रहा है लोगों का कहना है कि पुलिस की लचर प्रणाली के चलते लगातार वारदातें बढ़ गई हैं। वाहन चोरी के अलावा भी ऐसी कई चोरियां हैं जिनका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है ऊपर से हर दो चार दिनों में हो रही चोरियों ने नगरवासियों को सकते में डाल कर रख दिया है। छोटी छोटी वारदातों से लोग यह मानकर चल रहे हैं जल्द विभाग द्वारा कोई बड़े कदम नहीं उड़ाए गए तो कोई बड़ी वारदात हो सकती है । चोरियों की बढ़ती वारदातों के पूरे मामले में जब हमारी टीम ने घंसौर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल कुमार मंडराह से बात की तो उन्होंने चोरों की पड़ताल करने की बात कही वहीं चोरियों के इस पूरे मामले में घंसौर नगर निरीक्षक रमनसिंह मरकाम की निष्क्रियता साफ देखी जा सकती है। क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन से निवेदन किया है अब देखना है कि कितने दिनों में पुलिस चोरों तक पहुंच पाती है।
बड़ा चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका – लगातार वारदाते होने से लोगो का कहना है कि घंसौर में अधिक गाड़ी चोर गिरोह सक्रिय है जिससे गिरोह ने लोगो की रातो की नींद उड़ा दी है लोगो का कहना है कि पुलिस की लचर प्रणाली नजर आ रही है
सक्रिय गिरोह ने उड़ा दी पुलिस की नींद – सक्रिय गिरोह ने पुलिस की नींद उड़ा दी है गिरोह को पुलिस का किसी प्रकार का कोई डर नजर नही आ रही है जिससे वह खुले आम घंसौर के मुख्य मार्केट में चोरी कर रहे है लोगो का कहना है कि अगर जल्द की गिरोह को नही पकड़ा गया तो घंसौर में ओर वारदाते देखने को मिल सकती है हालांकि अभी लोगो मे भय का माहौल व्याप्त है
इनका कहना है
घंसौर क्षेत्र में पिछले एक महीने से कई चोरियां हो चुकी हैं जिससे आम जनता का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठ रहा है पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़े ताकि चोरियों के राज से पर्दा उठ सके।
रवि अग्रवाल स्थानीय निवासी फरियादी घंसौर
*घंसौर क्षेत्र में वाहन चोरी के मामलों में सी सी टी वी फुटेज के आधार पर हम चोरों की तलाश कर रहे हैं जल्द ही हमें सफलता मिलेगी।
*अनिल कुमार मंडराह sdop घंसौर*
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।