https://youtu.be/qwjAnTuUzyY
सिवनी। बारिश के मौसम में आंधी तूफान के साथ बिजली लाइन में आई खराबी पर सुधार कार्य में लगे एक लाइनमैन को शनिवार को सुबह जोरदार करंट लगा। गंभीर रूप से झुलस जाने से लाइनमैन को स्वास्थ्य केंद्र छपारा उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनमैन नारायण पटेल (59) ट्रांसफार्मर में डीपी का कार्य कर रहे थे। 132kv लाइन में इंडक्शन करंट आया जिसकी चपेट में आए नारायण पटेल को जोरदार करंट लगा। शनिवार को सुबह लगभग 11:15 बजे करंट लगने से वह जमीन पर गिर गए। जहां स्थानीय लोगों ने लाइनमैन को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। कार्य के दौरान बताया जा रहा है की विद्युत कार्य में जो सुरक्षा की सामग्री दी जाती है उसका वह प्रयोग नहीं कर पाए। जबकि इसी मामले में छपारा के सहायक अभियंता पल्लव स्वर्णकार का कहना है कि लाइनमैन को हाथ के दस्ताने व पैर में पहनने वाले जूते समेत अन्य उपकरण दिए जाते हैं जिनमें से अधिकांश लोग इसको कार्य के दौरान उपयोग नहीं करते हैं जिससे यह घटना घट जाती है। जहाँ घटना हुई है में वहीँ जा रहा हूँ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।