https://youtu.be/i8PH9_WWubE
सिवनी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत प्रथम चरण में शनिवार 25 जून को जनपद पंचायत क्षेत्र सिवनी एवं बरघाट के निर्वाचन के लिए प्रात: 7.00 बजे से मतदान शुरू हुआ जो दोपहर 3.00 बजे तक होगा मतदान होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत जिले में प्रथम चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र सिवनी एवं बरघाट के चुनावों में शतप्रतिशत मतदान करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाताओं से अपील की जा रही है। प्रथम चरण में शनिवार 25 जून को सिवनी के 368 एवं बरघाट के 253 मतदान केन्द्रों में प्रात: 7.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक मतदान किया जाएगा।
प्रथम चरण में 3,42,537 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग – शनिवार को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में सिवनी जनपद क्षेत्र के 99707 पुरूष, 97101 महिला तथा 6 अन्य मतदाता सहित कुल मतदाता 196814, इसी तरह बरघाट जनपद क्षेत्र में 71905 पुरूष, 73811 महिला तथा 7 अन्य सहित कुल 145723 मतदाता स्थानीय निर्वाचन के महापर्व में हिस्सा लेंगे।










23 पहचान दस्तावेज में से कोई एक पहचान पत्र ले जाकर कर सकेंगे मतदान मतदाताओं से अपील की गई है कि मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित 23 पहचान दस्तावेज क्रमश: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर स्लिप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, भू - अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड ( सभी सफेद , नीला , पीला एवं गुलाबी ) बैंक / किसान / डाकघर पासबुक, शस्त्र लाईसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे- पट्टा , रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेन्स, आयकर पहचान -पत्र (पी.एन.एन. कार्ड), राज्य / केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा. / अ.ज.जा. / अन्य पिछडा वर्ग / अधिवासी प्रमाण -पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक / पेंशन अदायगी आदेश / भूतपूर्व सैनिक विधवा / आश्रित प्रमाण -पत्र, रेलवे पहचान पत्र, स्वतंत्रता सैनानी पहचान पत्र, रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत जारी फोटोयुक्त जॉबकार्ड साथ लाऐं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।