सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी अंचल झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण बैजनाथ पटेल ने जिला के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग और राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख कर निवेदंन किया कि सिवनी में तीन स्तर में पंचायत चुनाव होना है और दूसरे चरण में लखनादौन, घँसौर, धनोरा, बिकशखण्ड में है। जिसके लिए सरकारी कर्मचारियों की ट्रेनिंग 23 जून को हुई है वही इन बिकशखण्ड के कर्मचारियों की ड्यूटी 1 जुलाई को लगेगी तो इनको मतदान करने नही मिलेगा।
जो मताधिकार का हनन है और मौलिक अधिकारों का हनन जिस पर समाज सेवी ने निर्वाचन आयोग से निवेदंन मांग की है कि अन्य चरण में इनकी डियूटी लगाकर मताधिकार का हनन रोका जा सकता है या वेलेट पेपर देकर, वही सिवनी में अलग अलग चरण में चुनाव है। 8 तारिख बालो को 1 तारिक में डियूटी लगाई जा सकती है। और 1 तारिख बालो की 8 तारीख को तो भी मतदान करने से वंचित नही होंगे का निवेदंन जिला कलेक्टर ओर राज्य निर्वाचन से निवेदंन समाज सेवी ने की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।