सिवनी। तहसील न्यायालय परिसर लखनादौन में गुरुवार को रक्तदान शिविर कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या में रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिवनी के कुशल मार्गदर्शन तथा श्रीमान विकास शर्मा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के निर्देशानुसार व श्रीमान आशुतोष अग्रवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, तहसील विधिक सेवा समिति, लखनादौन के आतिथ्य में दिनांक 23.06.2022 को दोपहर 12ः00 बजे तहसील न्यायालय परिसर लखनादौन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्री आशुतोष अग्रवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश लखनादौन द्वारा महात्मा गॉधीजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
शुभारंभ पश्चात् श्रीमान आशुतोष अग्रवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश लखनादौन द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान एक श्रेष्ठ कार्य है, रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी नहीं होती है। सभी को रक्तदान जैसे महान कार्य करना चाहिये। इसके पश्चात अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण व आमजन द्वारा रक्तदान कर अपना योगदान दिया। रक्तदान शिविर में जिन व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया जिन्हंे जिला चिकित्सा सिवनी के ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।