सिवनी। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र बंडोल और अरी अंतर्गत सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई व 2 लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक कि हालत गंभीर हालत है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ताणाबोरिया (झिलमिली) में गंभीर रूप से जीजा जहां घायल है वही 36 वर्षीय साले की मौत हो गई व उसके एक साथी 22 वर्षीय अजय बंजारा की भी मौत हो गई। सोमवार को गांव से जब दोनों की एक साथ अर्थी उठी गांव में मातम फैल गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बंडोल के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलोनिया गांव ताणाबोरिया (झिलमिली) निवासी अजय बंजारा पिता इत्तुराम (22), राजू बंजारा पिता लच्छीराम (36) अपने (45) वर्षीय जीजा प्रीतम बंजारा के साथ रविवार की शाम एक बाइक में सवार होकर तीनों गांव बोरिया से गोरखपुर बाजार गए थे। बाजार करके शाम लगभग 5 बजे लौटते समय गोरखपुर चौक में मुख्य मार्ग से तेज रफ्तार से नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहे कंटेनर वाहन से बाइक चालक की जोरदार टक्कर हो गई। जहां कन्टेनर वाहन का चाक राजू के सिर के ऊपर से निकल गया जिससे राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अजय बंजारा व जीजा प्रीतम बंजारा को जिला अस्पताल सिवनी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत अजय बंजारा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल जीजा प्रीतम को मेडिकल कॉलेज नागपुर ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
परिजनों ने बताया कि राजू बंजारा के चार बच्चे हैं जिसमें 3 लड़के व एक पुत्री है। पिता की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गंभीर रूप से घायल जीजा प्रीतम पिछले लगभग 15 साल से नरसिंहपुर बरेली में रहकर काम कर रहे थे।
वहीं सोमवार को गांव ताणा बोरिया से अजय बंजारा और राजू बंजारा की एक साथ जब अर्थी उठी तो गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने कंटेनर वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इसी प्रकार एक अन्य सड़क दुर्घटना में अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुन यादव पिता मन्नू यादव निवासी टिकारी आमागढ़ अरी (19) अपने बुआ के लड़के भूपेंद्र यादव पिता फूल सिंह (20) के साथ बुआ के यहां एक बाइक क्रमांक MP 22 MJ 8959 से टिकारी से अरी जा रहे थे। तभी अरी से सिवनी की ओर तेज रफ्तार से आ रहे। रविवार की शाम लगभग 5.30 बजे बाइक जब रैय्यतबाड़ी आमागढ़ के बीच घाटी में पहुँची तभी तेज रफ्तार से जा रहे डम्पर क्रमांक MP 04 HE 4882 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में अर्जुन यादव की मौत हो गई तथा साथी भूपेंद्र यादव को मामूली चोट आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है वही डंपर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।
रैयतवाड़ी अमरगढ़ के बीच घाटी में रविवार की शाम 5:30 बजे हुई सड़क दुर्घटना में मृतक अर्जुन यादव का रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

