क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

सारे नियम कानून ताक पर, विवेकानंद वार्ड में दबंग ने नाला को बना दिया नाली, कई घरों में भरा कीचड़

https://youtu.be/CGf6bot58yY

https://youtu.be/Q0pXsdq9iSc

सिवनी। रेलवे और नगर पालिका अधिकारियों द्वारा नागरिकों के हित में कार्य करने पर की जा रही अनदेखी के परिणाम के चलते नगर के विवेकानंद वार्ड गली नंबर दो और तीन के रहवासी भुगत रहे हैं। बारिश में यहां आस-पास रहने वाले लगभग एक सैकड़ा घरों के लोग परेशान हैं। घर के सामने की सड़क पर बारिश का पानी जहां भर जाता है वहीं घरों में बड़ी मात्रा में कीचड़, मलवा भरने से रहवासी परेशान है। वहीं इस मामले में रहवासियों ने बताया कि पिछले 2 सालों से समस्या की शिकायत कलेक्टर नगर पालिका अधिकारी सहित रेलवे के आला अफसरों से की गई। लेकिन इस मामले में कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण समस्या दिनों दिन गंभीर होते जा रही है। क्षेत्र में बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति व घरों में तक कीचड़ पहुंच जाने से यहां के रहने वालों का रहना दूभर हो रहा है, वहीं घरों में सांप-बिच्छू विषैले जीव-जंतु के पहुंचने से भी रहवासी खासे भयभीत व चिंतित नजर आ रहे हैं।

यहां अवैध तरीके से रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने आने जाने के लिए नाला में ही व्यापक रूप से अतिक्रमण कर रखा है जिससे नाली का पानी रुक कर पूरे क्षेत्र में भर जाता है। साथ ही जिसका मकान है वह अपने मकान को किराए से दे कर अन्यंत्र दूर दूसरी कॉलोनी में रह रहे हैं और किरायेदारों का आना जाना अब नाला को छोटा कर नाली बना दिए जाने वाले स्थान से हो रहा है। ऐसे में शीघ्र ही नाले में हुआ व्यापक अतिक्रमण हटाया जाए।

इस मामले में वहीं इस मामले में निशी गुप्ता, ममता सेन, रेखा विश्वकर्मा, सावित्रीबाई लांजेवार, राजेश डेहरिया, अशोक साहू सहित अनेक लोगों ने नगर पालिका अधिकारी, कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही नाले में किया गया अतिक्रमण हटाया जाए व नाले में भरा हुआ मलवा पूरी तरह से साफ किया जाए।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि गली नंबर 3 के समीप सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के आसपास क्षेत्र में बड़ी मात्रा में पानी भर रहा है। यहां के नाला में वर्षों से साफ सफाई नहीं होने के कारण लगभग 4 फीट गहरे नाले में मुरम , रेट, मट्टी, कचड़ा से पूरी तरह भर चुका है। साथ ही आगे हुए नाले में अतिक्रमण के कारण वहां का पानी इन क्षेत्रों में भर जाता है जिसके चलते यहां कीचड़, मलवा व गंदा पानी यहां की सड़कों और घरों के अंदर घुस जाता है।

यहां पहले 5 फीट ओपन चौड़ा नाला था लेकिन रेलवे प्लेटफार्म के निर्माण के चलते नाले की चौड़ाई कम करते हुए लगभग डेढ़ से दो फीट कर दिया गया है। जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है। बारिश होने से ऊपरी क्षेत्रों का पानी यहां बड़ी मात्रा में भर जाता है। बारिश का पानी चारों तरफ से पहुंचने से व नाले के सक्रिय भाग में जमा होने से आसपास के क्षेत्र में जलभराव हो जाता है। जिससे लगभग 100 घर के लोग प्रभावित हो रहे हैं। मोहल्ले वालों को रोज ही साफ सफाई करना पड़ रहा है। हालांकि यहां की इस गंभीर स्थिति की शिकायत पर गत सप्ताह नपा अधिकारी भी मौके स्थल पर पहुंचे और उन्होंने वस्तु स्थिति को यहां देखा व नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही बारिश में यहां भरे जलभराव और कीचड़ की साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को लगवाया कीचड़ हटाया गया लेकिन इसके बाद ही स्थाई रूप से ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।

शनिवार-रविवार को हुई बारिश के कारण इस क्षेत्र में स्थिति पहले की जैसी हो गई। क्षेत्र में जलभराव व कीचड़ मलवा लोगों के घरों में घुस गया।
इस मामले में क्षेत्रवासियों ने बताया कि रेलवे के पास पर्याप्त जमीन है जहां नाले नाली को सकरा किया गया है। वास्तव में नाला की चौड़ाई पहले जैसी बड़ी रखी जा सकती थी लेकिन निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत रहवासियों ने की है, वहीं कुछ लोगों के जाने आने के लिए व उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने की स्थिति में गलत तरीके से यहां का निर्माण कार्य कर दिया गया है यह आरोप क्षेत्रवासियों ने लगाया है। नाले के किनारे रहने वाले गरीब खासे परेशान हैं जरा सी बारिश में घरों में इतना पानी कीचड़ भर जाता है कि उन्हें अपने अनाज व कपड़े को पानी से बचाने के लिए अत्यधिक संघर्ष करना पड़ता है। कुछ घर ऐसे हैं जहां जिनके घर में खाट-पलंग नहीं होने से पानी भरने पर उनके कपड़े गीले हो जाते हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बारिश के मौसम शुरू होते ही उनकी चिंताएं बढ़ जाती हैं जहां सबसे ज्यादा चिंतित वे इस बात को लेकर होते हैं कि कहीं एक-दो दिन तेज बारिश हुई तो उनके घर की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी।

क्षेत्रवासियों में भारती यादव, गनपतलाल साहू, देवेंद्र सनोडिया, पुष्पा बघेल आदि ने बताया कि समय रहते शीघ्र ही यहां का उचित निरीक्षण कर नाले की चौड़ाई नहीं बढ़ाई गई तो स्थिति और भी गंभीर होगी। साथ ही क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनप रहा है जिसके चलते क्षेत्रवासियों ने कहा कि उचित कार्य नहीं किए जाने से उन्हें मजबूरन आंदोलन करने मजबूर होना पड़ेगा।

नाला को आधा पूर बनाया रास्ता, खड़ी की गई बाइक

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *