देश मध्य प्रदेश सिवनी

मध्यप्रदेश में लोहा, सीमेंट, रेत, गिट्टी के रेट कम करने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदुर आदिवासी ग्राम पंचायत झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण बैजनाथ पटेल ने प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा कि लोहा सीमेंट गिट्टी रेत के रेट कम कराए जाएं तभी गरीबो को प्रधानमंत्री आवास का लाभ सपना पक्के मकान का पूरा होगा।

जब यह योजना चालू हुई थी तब एक लाख तीस हजार मिलता था और लोहा 35 रुपया किलो रेत 2500 की ट्रॉली, गिट्टी 2000 की ट्रॉली, 250 रुपये सीमेंट मिलती थी वर्तमान में इस योजना से डेढ़ लाख मिलता है और लोहा 70 रुपया किलो, रेत 7000 ट्रॉली, गिट्टी 6000 , सीमेंट 470 है ऐसे में गरीबो का पक्का मकान बन पाना सम्भव नही क्यो की हितग्राही की क़िस्त डाली और कच्चा मकान तोड़कर बे घर हो जाता है पक्का चालू किया और कर्ज तले डूब जाता है जनहित में समाज सेवी भारत के प्रधानमंत्री से निवेदंन किये की रेट कम करने के समस्त आदेश निर्देश मध्यप्रदेश शासन को दिए जावे ओर मध्यप्रदेश प्रदेश के समस्त कलेक्टर को निर्देश किया जावे की मांग समाज सेवी ने की।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *