https://youtu.be/UIYaklqCO4E
https://youtu.be/FGapZLODULI
सिवनी। नगर के बड़े मिशन स्कूल मैदान में लगी प्रदर्शनी में इस बार बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। शाम 6 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग यहां प्रदर्शनी का आनंद लेने परिवार समेत पहुंच रहे हैं।जिसमें बच्चे और बूढ़ों की संख्या भी काफी ज्यादा देखी जा रही है। इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना कॉल में वे अनेक आनंद उत्साह से वंचित रह गए थे। 2 वर्ष के बाद प्रदर्शनी लगने पर वह इसका जमकर लुफ्त उठाने यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
प्रदर्शनी के संचालक विजय लखेरा ने बताया कि इस बार सुरक्षा की दृष्टि से 18 सीसीटीवी कैमरे सभी और लगाए गए हैं। पूरे मैदान में ग्रीन मेड बिछाई गई है। जिससे डस्ट ना उड़े साथ ही अग्निशमन यंत्र की भी व्यवस्था की गई है।
वही मनोरंजन की दृष्टि से बच्चों के लिए जंपिंग, मिक्की माउस, वाटर वोट, वाटर रोलर, थ्री इन वन, मिनी ट्रेन का कब आनंद बच्चे भरपूर उठा रहे हैं।
इसके साथ ही बड़ों के लिए ब्रेक डांस, बड़ी नाव, टोरा-टोरा स्लामबो, ज्वाइंट व्हील (आकाश झूला), ड्रैगन ट्रेन की व्यवस्था की गई है। जिसमें लोग जमकर आनंद उठा रहे हैं।
इसके साथ ही महिलाओं के लिए सामान खरीदी के लिए दुकानों में ज्वेलरी, सौन्दर्य व श्रृंगार सामग्री, घर संसार मेल, घरों की साज-सज्जा के लिए बेहतर आकर्षक रीजनेबल गुलदस्ते, फूल, झूमर, रॉकरी, स्टील के बर्तनों का कलेक्शन, किचन सामग्री जो बेहद कम समय में जल्दी कटिंग वाली छोटे उपकरण के साथ यहां मौजूद है।
इसके साथ ही प्रदर्शनी में आनंद उत्साह के लिए पहुंचने वाले सभी के लिए खानपान में भी अनेक आइटम है। फास्ट फूड, साउथ इंडियन, आइसक्रीम (सॉफ्टी) शुगर कैंडी, पॉपकॉर्न, चाट-फुलकी, लस्सी, जूस, दाबेली, मोमोस, साबूदाना बड़ा स्पेशल, चना जोर आदि है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।