सिवनी। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक वर्ष माह जून को ‘’मलेरिया निरोधक माह’’ के रूप में मनाया जाता है। मलेरिया निरोधक माह के आयोजन हेतु भारत सरकार एवं राज्य स्तर से जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन में 01 जून 2022 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश श्रीवास्तव द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर सिवनी से मलेरिया रथ व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जून माह में सिवनी जिले के समस्त मलेरिया प्रभावित ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं जनसमुदाय में मलेरिया रोग से बचाव के लिए जागरूक करेगा। साथ ही मलेरिया रथ में मलेरिया रोगियों की जांच की जावेगी तथा मलेरिया से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी व सुझाव प्रदाय की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मलेरिया निरोधक माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी जिसमें जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ अंतर्विभागीय संबंध स्थापित कर मलेरिया निरोधक गतिविधियॉं आयोजित की जायेगी। जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स एवं मलेरिया एलिमिलेशन कमेटी की बैठक का आयोजन कर मलेरिया माह मनाने संबंधी विस्तृत योजना की चर्चा की जावेगी। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर एसडीएम महोदय की अध्यक्षता मे चर्चा की जावेगी। नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर मच्छरों के नियंत्रण हेतु मलेरिया निरोधक माह जून में अभियान चलाने हेतु कार्ययोजना बनाकर क्रियांवित कराने की प्रक्रिया की जायेगी।
इसके अतिरिक्त मलेरिया की अधिकता पहुंचविहीन ग्रामों में स्थानीय/क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा जनसमुदाय को जागरूक कर मलेरिया उन्मूलन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जावेगी। जिले की 40 पंचायतों का चयन किया गया है, जिसमें कार्यशाला के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मलेरिया से बचाव एवं आगामी रणनीति तैयार की जावेगी। साथ ही फीवर सर्वे के दौरान मलेरिया की जॉच हेतु प्राथमिकता से रैपिड डायग्नोस्टिक किट का उपयोग किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमति शांति डहरवाल, सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमति सुशीला मर्सकोले, जिला मलेरिया कार्यालय से संजय दुबे, कुसुम चंद्रवंशी, पी.डी.यादव, रवि कुल्हाड़े, राजेश चौकसे, विनोद थंकन, धनीराम ब्रोकर, श्रीमति लता डहेरिया, श्रीमति वृंदा यादव, मोहम्मद खलील, सुरेश करोसिया, राम सोनवानी एवं जिले समस्त वार्डों की ऊषा कार्यकर्ता एवं एएनएम शामिल हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया निरोधक माह जून 2022 के परिपालन मे आमजनों से अनुरोध है कि घरों व आस-पास अनावश्यक पानी इकट्ठा न होने दें। घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखे। पानी की टंकी व पीने के पानी को साफ कर भरे व ढक्कर रखें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। पूरी बॉह के कपडे पहने। बुखार आने पर तुरंत डेंगू की जॉंच कराये। जिला अस्पताल में डेंगू की जॉच नि:शुल्क उपलब्ध है। डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह से उपचार लें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।