सिवनी। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार की दोपहर को चार सदस्यीय राजस्व दल, पुलिस एवं नगरपालिका के संयुक्त दल ने 14 लोगों का अवैध अतिक्रमण हटाया है।
तहसीलदार सिवनी द्वारा बीते दिन जारी आदेशानुसार अर्जीनवीसों ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत दी थी कि अर्जीनवीस भवन से लगकर कुछ व्यक्तियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर अवैध अतिक्रमण कर टीन शेड का निर्माण कर वहाँ बैठकर कम्प्यूटर प्रिंटर एवं टायपिंग फोटोकापी का व्यवसाय किया जा रहा है। जिनके पास अर्जीनवीस लायसेंस नहीं है। जिन्हें तत्काल हटाया जावे।
शिकायत की जांच राजस्व निरीक्षक नजूल से कराई गई जहां जांच में पाया गया कि संजय बघेल, वाहिद खान, कविता चौरसिया, सीमा अग्रवाल, हरि विश्वकर्मा, राजेन्द्र निखारे, गंगाराम, बिहारीलाल, मनीष अग्रवाल, युसुफ खान, संदीप डहेरिया, जीतू कुल्हाडे, अमोल शुक्ला, हेमलता जैन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर सिवनी में बगैर अर्जीनवीस लायसेंस के अवैध रूप से टीन शेड लगाकर फोटोकापी, टाइपिंग मशीन, कम्प्यूटर प्रिंटर रखकर दस्तावेजों का लेखन कार्य किया जा रहा है। जिन्हें अबैध अतिक्रमण भू माफिया अभियान के तहत तत्काल हटाया जाना है। जिस पर न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार सिवनी ( नजूल) द्वारा गाठित राजस्व विभाग के चार राजस्व निरीक्षक नजूल क्रमशः पुष्पेन्द्र पांडे, हिम्मत सिंह सनोडिया, सुश्री निशा परते, सुश्री शिवानी साठे का दल गठित किया गया।
गाठित दल ने पुलिस, नगरपालिका, विद्युत विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से शनिवार को 14 लोगों के अवैध अतिक्रमण को हटाया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।