सिवनी। दिनांक 25/12/2016 के दोपहर लगभग 12 बजे श्रीमति नंदनी ठाकुर पति नंदकिशोर ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी केकडई थाना बरघाट उसके खेत में भटा एंव टमाटर का रोपा लगाने गयी थी, शाम के लगभग 4 बजे उसकी बेटी कु0 कीर्ति ठाकुर उम्र 16 वर्ष मॉ की मदद करने खेत गयी। करीब 5.30 बजे उसकी मॉ ने उसे घर का काम करने भेज दिया और कहा कि मै एक सवा घंटे बाद घर वापस आती हूं। जब उसकी मॉ 6.30 बजे तक वापस नही आयी तो यह बात उसने उसके पिता नंदकिशोर को बतायी।
नंदकिशोर गावं को लोगो के साथ नंदनी को खोजने खेत तरफ गये पर वह रात मे नही मिली, दूसरे दिन सुबह लगभग 7 बजे प्रभावती के खेत के मेढ के पास नंदनी की लाश कचरे मे ढकी हुई मिली, और उसके शरीर में लगभग 30 से 32 कुल्हाडी मारने के घाव थे और सर की हडडी टूटी हुई थी, खून तथा लाश को घसीटने के निशान गोंविंद प्रसाद ठाकुर के खेत तक पाये गए थे।
तभी कीर्ति ने बतायी कि जब मै मॉ के पास से शाम को घर वापस आ रही थी, तब गाव का गोविन्द प्रसाद पिता हरलाल ठाकुर उम्र 52 वर्ष मुझे हाथ में कुल्हाडी लेकर खेत की ओर जाते हुए मिला था। सूचना तुरन्त बरघाट थाने को दी गई।
पुलिस मौके पर आयी ओर गोविन्द प्रसाद पिता हरलाल ठाकुर उम्र 52 वर्ष निवासी केकडई को पकडकर उससे पूछताछ की, पूछताछ के दौरान गोविन्द ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उकने नंदनी की हत्या की है, पुलिस ने गोविंद के विरूद्ध अपराध क्रमांक 540/2016, धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिवनी के द्वारा प्रकरण को गंभीर एंव सनसनीखेज की श्रेणी में पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय तृतीय अपर सत्र न्यायालय जिला सिवनी में प्रस्तुत किया गया था।
प्रभारी मीडिया सेल प्रदीप कुमार भोरे ने बताया कि शासन की ओर से श्री लोकेश घोरमारे, एडीपीओ / विशेष लोक अभियोजक एंव श्री नेतराम चौरसिया अपर लोक अभियोजक के द्वारा विशेष रूचि लेकर गवाहों एवं सबूतों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया,
सबूतो एवं तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय ने आज दिनांक 28/05/2022 को निर्णय पारित करते हुए इस जघन्य हत्या के आरोपी गोविन्द प्रसाद पिता हरलाल ठाकुर उम्र 52 वर्ष निवासी केकडई को धारा- 302 भा0द0वि0 में आजीवन कारावास एंव 5000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।