सिवनी। एक बाइक में 3 लोग सवार होकर तेज रफ्तार से बाइक चलाए जाने के कारण रुखिया नाला डूंगरिया मंडला रोड स्थित एक मोड में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिससे बाइक में सवार तीनों युवकों को चोट आई है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। यह तो गनीमत रही कि बाइक चालकों व बाइक में सवार लोगों को गहरी चोटें नहीं आई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केवल वायर का कार्य करने वाले युवक पुरुषोत्तम ठाकुर पिता ओमप्रकाश ठाकुर (20) निवासी कटिया कान्हीवाड़ा, आनंद पिता रामसिंह (19) निवासी कहानी धनोरा व अज्जू पिता संजू पटेल (20) निवासी कहानी धनोरा तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर सिवनी आ रहे थे। शनिवार को सुबह लगभग 8:00 बजे जब इनकी बाइक जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर सिवनी-मंडला रोड स्थित रुखिया नाला डूंगरिया पहुंची तभी एक मोड में बाइक चालक का नियंत्रण हट गया और बाइक सड़क किनारे फिसल कर गिर गई। इस घटना में तीनों के सिर, हाथ पैरों में चोट आई हैं। हालांकि सभी की चोट सामान्य बताई जा रही है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।