https://youtu.be/LfbtfLNmOIU
सिवनी। नगर के सीवी रमन वार्ड स्थित निवासरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला पूजा डेहरिया का 4 वर्षीय पुत्र वेदांत खेलते-खेलते बारापत्थर क्षेत्र जिला शिक्षा कार्यालय डीईओ के समीप कॉलोनी से पैदल अकेला मासूम बालक लगभग 3 किलोमीटर दूर भटकता हुआ ऋषिकापुरम कॉलोनी आकाशगंगा कोचिंग क्षेत्र की ओर पहुंच गया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस बच्चे को अकेला घूमता देख उसे सुरक्षित बिठाया। वहीं इसी बीच कोतवाली पुलिस सतत रूप से अपने वाहनों से लापता 4 वर्षीय बालक की पतासाजी में सरगर्मी से जुटी रही। वही 3 घंटे के दौरान ही पुलिस को नगर के टैगोर वार्ड स्थित आकाश गंगा कोचिंग कॉलेज के समीप उक्त बालक मिला। जहां पुलिस ने उस बच्चे को लेकर उसकी मां से मिलाया।
लापता बच्चे को अपने पास में पाकर मां भाव विभोर हो गई और उसकी आंखों से अश्रु धारा बह निकले। पुत्र को उन्होंने सीने से लगा लिया और पुलिस कर्मचारी सहित बच्चों को जिन लोगों ने सुरक्षित रखा उन्हें सहृदय से धन्यवाद दिया।
इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोरिया, उप निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, सहायक उप निरीक्षक संतोष बेन, आरक्षक विक्रम देशमुख, अभिषेक डेहरिया, नितेश राजपूत, अमित पटेल व वाहन चालक इरफान खान, शिक्षक अनिल शर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।