सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपुर-जबलपुर हाइवे पर खवासा गाँव के पास रात्रि में रोड पर खड़ी पिकअप से कार टकराई। इस दुर्घटना में 5 लोगों को चोटें आईं हैं।
थाना कुरई के अंतर्गत खवासा गाँव में एक्सीडेंट हुआ। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 में दिनाँक 22-05-2022 को रात्रि 09:40 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन रवाना हुआ। यहां रोड पर खड़ी पिकअप से अल्टो कार के टकरा जाने से महादेव पिता शारदा प्रसाद चन्द्रवंशी उम्र 32 साल निवासी दतनी, लवकेश पिता महेश चोबे निवासी दतनी, बंटी पिता संतोष चन्द्रवंशी निवासी दतनी, राम प्रसाद पिता मनेश चंद्रवंशी निवासी बड़कुमारी , दिलीप निवासी आमगाँव घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।