सिवनी। परिजनों के बताए अनुसार जिंदल हास्पिटल पर काम करने वाला महेश कुमार परते 5 मई 2022 को दोप. 12 बजे अपने घर कंडीपार बबरिया मानेगांव सिवनी से यह कहकर निकला कि वह ड्युटी (जिंदल हास्पिटल) जा रहा है, पर जब वह ड्यूटी से बापस घर नहीं पहुंचा तब परिवार वालों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, तो उसका मोबाइल बंद था। तब फिर जिंदल हास्पिटल मे संपर्क किया गया तो पता चला कि वह हास्पिटल भी नहीं आया।
जिसकी थाने मे भी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है।
कृपा कर जिस किसी को भी महेश दिखाई दे या मिले तो इन नम्बरों पर संपर्क करने का कष्ट करे।
मो. न.7648823093, 9516688471, 9098758585, 9755016501




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

