सिवनी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि VIT SEHORE योजना अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्रायें जिन्होंने हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण कर जिले में प्रथम रेंक प्राप्त की है उन्हें लाभांवित किया जाना है। उक्त योजना में विद्यार्थियों को फीस, हॉस्टल आदि की सुविधायें निःशुल्क होंगी, निःशुल्क अध्यापन, आवासीय सुविधायें प्रदान की जावेगी।
वीडियों कांन्फ्रेसिंग में जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में जिले के मेधावी छात्र/छात्राओं एवं उनके पालकों के समक्ष में स्टार योजना के अंतर्गत अध्यापन के संबध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
उपस्थित छात्र/छात्राओं का विवरण निम्नानुसार है-
शासकीय उ.मा.वि.धारनाकला के अमन राहंगडाले, शासकीय उ.मा.वि.बा.लखनादौन की कु. कामना डहेरिया, शासकीय उ.मा.वि.धारनाकलॉ के प्रकाश ठाकुर, शासकीय उ.मा.वि.गनेशगंज की शैली चौकसे, शासकीय उत्कृष्ट वि.बरघाट के मोहित मंडलेकर, शासकीय उ.मा.वि.खामी की निकिता बोपचे, शासकीय उ.मा.वि.खैरापलारी की शीतल ठाकुर, शासकीय उ.मा.वि.मेहरापिरया के लोमित पटले, शासकीय उ.मा.वि. कहानी की प्रतिमा यादव, शासकीय उ.मा.वि.उर्दू सिवनी की शाहिदा बेगम, शासकीय उ.मा.वि.मॉडल लखनादौन के आदित्य वर्मा, शासकीय उ.मा.वि.बा.लखनादौन की पलक चौकसे, शासकीय उ.मा.वि.बरघाट की कीर्ति पटले एवं शासकीय उत्कृष्ट वि.बरघाट की अंजली पटले को स्टार योजना का लाभ मिलेगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।