सिवनी/किंदरई। विकासखंड घंसौर के अंतर्गत ग्राम किंदरई में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। सोमवार 1 फरवरी को कलश यात्रा निकाली गई। ग्राम भ्रमण कर कलश यात्रा को संपन्न कराया गया। कथावाचक पंडित कमला प्रसाद अग्निहोत्री के मुखारविंद से कथा का शुभारंभ किया गया। कथा के प्रथम दिन कहा कि गोपियों और भगवान कृष्ण के बीच के इस परम प्रेम को कहीं ओर देखने नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि भगवान योगेश्वर हैं। उनके चरित्र से हमें शिक्षा मिलती है कि किस प्रकार इतनी सारी गोपियों के बीच रहकर वे किसी प्रकार से विचलित नहीं हुए। इसी प्रकार संसार में रहकर हमें भी हमारे कर्तव्य से विमुख नहीं होना चाहिए।