सिवनी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी कमलेश खरपुसे, एसडीओपी सुश्री पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में 31 जनवरी को थाना प्रभारी बंडोल द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर कुकलाह रोड बंडोल में 13 गोवंश क्रूरता पूर्वक हकालते हुए ले जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जहां से 13 गोवंश जप्त कर दो आरोपितो को गिरफ्तार किया गया। आरोपितो में जब्बार खान 35 निवासी सालीवाडा थाना कान्हीवाडा व दूसरा आरोपी हितुआ उर्फ सोनू धुर्वे 19 साल निवासी सालीवाडा भसुड़ा पिपरिया थाना धनोरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपितो के खिलाफ धारा 4,6,द9 गोवंश वध प्रति अधिनियम , 10,11 पशु क्रूरता अधिनियम 6,7 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का अपराध कायम कर आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्य में उपनिरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, प्रधान आरक्षक संतोष सोनी, प्रधान आरक्षक जसवंत सिंह ठाकुर आरक्षक राजेश सरेआम, विश्राम धुर्वे, विजेंद्र लोखंडे, प्रदीप चौधरी का विशेष योगदान रहा।
ताजासमाचार पढ़ने के लिए नीचे दिए गए वाट्सएफ ज्वाइन में करें किलिक या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांगे। संतोष दुबे सिवनी