मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी स्वास्थ्य

हड़ताल का सातवां दिन, शासन-प्रशासन ने नहीं ली सुध

विज्ञापन

https://youtu.be/Kqwm80mYx4o

सिवनी। हड़ताल के सातवें दिन शासन प्रशासन द्वारा शुद्ध नहीं लिए जाने से ग्राम हिनोतिया के समस्त ग्रामवासियों क्षेत्रवासी ने संसद से लेकर पंच तक सबके नाम की स्तुति कर सद्बुद्धि हवन किया।

ग्राम हिनोतिया के ग्रामवासी लगातार सातवें दिन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं जिनकी हालत बद से बदतर हो गई है। इतनी गर्मी में नेता और अधिकारी कूलर, वातानुकूलित कमरे में है। वही ग्रामवासी रोड में है।

सोसायटी बिल्डिंग के लिए, दूसरी मांग एक खेल मैदान को आबादी में घोषित करना। जहां गरीब आदिवासी 30 साल से रह रहे हैं धोखे से या अंग्रेजों के अधिकारी के चक्कर में खेल मैदान हो गया है। तीसरी मांग एक पटवारी का ट्रांसफर करना है।

हड़ताल में बैठे किसानों के नेता राजेश सोलंकी, जैनेंद्र साहू का लगातार सातवां दिन है। स्वास्थ्य में भारी गिरावट है।

आसाराम अहिरवार, संत कुमार साहू, रघुनंदन ठाकुर, संजू ठाकुर, हरि विश्वकर्मा, पूसू लाल बोरकर, डॉ बालकृष्ण राठी, सुशील निर्मलकर, नीरज विश्वकर्मा, मुकेश साहू, विजेंद्र ठाकुर, आसाराम ठाकुर, दीनदयाल साहू, हरिराम ठाकुर, गोरेलाल साहू, प्रेम लाल मरकाम, राधेश्याम साहू, पिंटू अशोक विश्वकर्मा, रितेश साहू युवा नेता, शिवनारायण ठाकुर, आशुतोष ठाकुर, महिलाओं की भी बड़ी भूमिका है जो सभी काम छोड़कर उपस्थित है। गीता मर्सकोले, नेहा, संतोष मरकाम, नरेश यादव, राजू यादव, मुकेश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, गोलू विश्वकर्मा, दीनदयाल साहू, गणेश साहू, चंद्रशेखर, छोटू बरमैया, बल्लाल, बोनिया, गीता, ममता, सुनीता आदि मौजूद हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *