सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले के 2 आदतन अपराधी को जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें राहुल चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी पंड्याछपारा थाना उगली को वर्ष 2014 से अब तक आबकारी एक्ट, जाफौ के विभिन्न प्रकरणों में लिप्त होने पर एक माह की कालावधी के लिए, विजय परवारी 53 वर्षीय महाराण प्रताप कालोनी निवासी छपारा को वर्ष 2010 से अबतक सट्टा एक्ट, आर्म्स एक्ट तहत दर्ज विभिन्न प्रकरणों के मद्देनजर तीन माह के लिए जिला बदर के आदेश जारी किए गए हैं। उक्त अवधि में दोनों आदतन अपराधियों को सिवनी सहित समीपवर्ती जिले छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट एवं मण्डला जिले की राजस्व सीमा में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।