सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुरखुर्द निवासी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 5 बोरी सोयाबीन चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि 27 जनवरी 2021 को झाड़ूलाल पिता खरकचंद सनोडिया निवासी जैतपुर खुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर में रखा 5 बोरी सोयाबीन जिसकी कीमत 12500 रुपये है। रात्रि में चोरी हो गया है। वही रिपोर्ट में दर्ज कराया एवं झामसिंह सनोडिया निवासी जैतपुर खुर्द के ऊपर सोयाबीन चोरी किए जाने का संदेह व्यक्त करते हुए इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा 457, 380 ता.हि. अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपित झामसिंह सनोडिया की तलाश कर अपराध के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर में चोरी गया सोयाबीन 5 बोरी बजनी करीब 2.5 क्विंटल कीमत 12500 रुपये का जप्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल कराया गया है। इस कार्य में बंडोल थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बीएस प्रजापति, प्रधान आरक्षक संतोष सोनी, आरक्षक राजेश सरयाम का सराहनीय योगदान रहा।
चाकू लेकर धमकाने वाला गिरफ्तार – इसी प्रकार बंडोल पुलिस ने गांव बखारी में बीरन पिता सामूलाल यादव 40 साल निवासी बखारी थाना बंडोल को अवैध धारदार हथियार लोहे का बका लेकर सार्वजनिक स्थान में घूमने, लोगों को धमकाने, चमकाने की सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक गया प्रसाद मंगोरे, आरक्षक सुधीर डेहरिया, राजेश श्याम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से एक धारदार हथियार व का जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल कराया गया। इस कार्य में प्रधान आरक्षक गया प्रसाद मंगोरे, आरक्षक सुधीर डेहरिया, राजेश सरयाम का सराहनीय योगदान रहा।