क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

खेत नरवाई की आग जब गांव तक पहुँची, एक के बाद एक घर धूं-धूं जले, हॉरर फिल्म जैसा बना दृश्य

https://youtu.be/G3WRROL3WpQ

https://youtu.be/ld_ve52pTuw

https://youtu.be/KfDI-UrtCyE

सिवनी। खेतों में लगी फसल की कटाई के बाद खेत में बची नरवाई को किसान आग लगाकर जला देते हैं वही आग लगाए जाने के बाद हवा का तेज रुख हो जाने से आगजनी की घटनाएं भी अब सामने आ रही हैं।

शनिवार को बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रनवेली में नरवाई की आग गांव तक पहुंच गई और देखते ही देखते एक के बाद एक घर धू-धू करके जलने लगे। ग्रामवासियों को समझ में नहीं आ रहा था कि वह आग को किस तरह से बुझाए। गांव के घर जब जलने लगे तो ग्रामवासियों में अफरा-तफरी का भी माहौल बन गया। सूचना पर आसपास से फायर बिग्रेड के पांच वाहन पहुंचे।इन दमकल वाहनों से आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया। वही आग बढ़ने से पुलिस अधिकारी ने गांव के अन्य मकानों में रह रहे ग्रामीणों को अपने मकान से दूर जाने की बात भी कही।

ग्रामवासियों ने बताया कि नरवाई की आग से गांव के 8-10 मकान जल गए हैं वहीं घर में रखे गैस सिलेंडर में भी आग पहुंची और गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है। गांव का दृश्य भी किसी हॉरर फिल्म की तरह नजर आ रहा है। जहां चारों तरफ काली राख ही राख नजर आ रही है। आग के बाद खंडहर बन गए मकान, सड़कों गलियों में व खेत खलिहान में चारों तरफ आग लगने के बाद आग की काली राख ही नजर आ रही है।

ग्रामवासियों ने बताया कि आग का ताप इतना तेज था कि लोग अपने घरों में रखें सामान को भी सुरक्षित बाहर निकालने में नाकामयाब रहे। घर में रखे गृहस्थी का सामान, अनाज सब कुछ जलकर खाक हो गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *