सिवनी। लखनादौन थाना अन्तर्गत नेशनल हाईवे ग्राम खैरे शिकारा में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार जबलपुर की तरफ से तेज गति से सिवनी की ओर आ रही थी। लखनादौन पवार हाउस के पास ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तथा 2 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 वाहन एवं स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल लखनादौन लाया गया। जहां से जबलपुर रैफर कर दिया। पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
मृतकों में प्रशांत निवासी वर्धा, मयूर मोरेश्वर चंदनखेडे वाहन चालक निवासी संत ज्ञानेश्वर नगर वर्धा शामिल हैं। घायलों में संदीप पाटिल (असिस्टेंट प्रोफेसर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय) सतारा महाराष्ट्र, पिंटू कुमार महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय निवासी वर्धा हैं। कार में सवार चारों व्यक्ति उनके कार्यालयीन स्टाफ के पिता के त्रयोदशी संस्कार में सम्मिलित होने दरभंगा बिहार गए हुए थे। वहीं से वापस लौट रहे थे।
बंजारी घाटी ग्राम गर्रा एफसीआई गोदाम के सामने वारासिवनी रोड में कार में लगी आग
https://youtu.be/sGm-pPX4Hn8
https://youtu.be/pnELlxFeja8

पड़ोसी जिला बालाघाट में 14 अप्रैल 2022 समय दोपहर 1 बजे गाड़ी मालिक स्वयं फायर ब्रिगेड शाखा मैं आकर आग लगने की सूचना दी की बंजारी घाटी ग्राम गर्रा एफ.सी.आई गोदाम के सामने वारासिवनी रोड मैं कार में आग लगी है सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंच कर आप पर काबू पाया गया। सहियोग- वाहन चालक, नंदकिशोर बारमाटे, फायर मेन राहुल वैद्य, गौतम ब्राह्ममे, उमेश ठाकरे, जितेंद्र कटरे द्वारा आग पर काबू पाया गया।
वारासिवनी मार्ग स्थित बंजारी माता मंदिर के समीप उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब वारासिवनी रोड बनियाटोला की ओर जा रही एक चलती कार में अचानक आग लग गई । जिससे कार में सवार दंपत्ति ने तत्काल कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ग्राम बनियाटोला के पटले परिवार डिंडोरी गया हुआ था और वह गुरुवार को डिंडोरी से वापस वारासिवनी मार्ग स्थित बनिया टोला आ रहे थे इसी दौरान बंजारी के पास दोपहर में अचानक यह हादसा हो गया। जहा चलती कार में अचानक धूआ निकलने के बाद उसमे आग लग गई और देखते ही देखते कार धू धू कर पूरी तरह जल गई ।हालांकि गनीमत रही कि धुआ निकलने का अहसास होते ही गाड़ी में सवार दंपति पति पत्नी तत्काल वाहन से निकलकर अपनी जान बचा ली। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार में आगजनी के दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार और लोगों का हुजूम उमड गया। जिससे करीब 1 से डेढ़ घंटा ट्रैफक जाम रहा और लोगों को उस उक्त मार्ग से बड़े वाहन लेकर आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । गनीमत रह रही कि इस घटना में कार में सवार दंपत्ति बाल बाल बच गए और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। उधर मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने उक्त कार में लगी इस आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड टीम वाहन चालक नंदकिशोर बारमाटे, फायरमैन राहुल वैद्य, गौतम ब्रह्मे, उमेश ठाकरे, जितेंद्र कटरे सहित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

