धर्म सिवनी

आज हनुमान जन्मोत्सव : मंदिरों में होगी विशेष पूजा, जाने शुभ मुहूर्त,,,

https://youtu.be/bPMSEeV6ey4

सिवनी। नगर व जिले समेत हनुमान मंदिरों में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राम भक्त हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।। नगर के बाल रूप हनुमान मंदिर, महावीर मढ़िया, गांव जाम स्थित हनुमान मंदिर समेत सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से हनुमान जी की पूजा अर्चना विधि विधान के अनुसार की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न जगह महाप्रसाद भंडारा का वितरण भी होगा।

शहर के ह्दय स्थल स्थित मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्राचीन बालरूप हनुमान प्रतिमा के दर्शन मात्र से यहां पहुंचने वाले भक्तों के संकट दूर हो जाते है। मंदिर में स्थापित बालरूप हनुमान प्रतिमा कई सौ साल पुरानी बताई जाती है। समिति के सदस्यों के मुताबिक, बुजुर्गो को भी इसकी जानकारी नहीं है। वर्तमान में जहां मंदिर का भव्य रूप नजर आता है, वहां करीब 40-50 पहले छोटी से मढ़िया हुआ करती थी। बालरूप हनुमान के दिव्य स्वरूप का दर्शन करने यहां दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं। संकटमोचक पर भक्तों की अट्टू आस्था और श्रद्धा है। मंदिर समिति के किशोर सोनी ने बताया कि, यहां पहुंचने वाले हर भक्त की मनोकामना दिव्य बालरूप हनुमान के दर्शन से पूरी होती है।80 के दशक में मंदिर के साथ अन्य देवी-देवताओं के साथ पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई।

सुबह 5 बजे से अभिषेक पूजन – प्रतिष्ठित बालरूप हनुमान मंदिर में 16 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्ना कार्यक्रम होंगे।हनुमान जन्मोत्सव को भव्य व दिव्य रूप से मनाया जाएगा।शनिवार सुबह 5 बजे से मंदिर के गर्भगृह में अभिषेक, पूजन व चोला श्रृंगार के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे।सुबह 8 बजे आरती होगी।आरती के बाद मंदिर समिति द्वारा सुबह 9 बजे शुक्रवारी स्थित राम मंदिर पहुंचकर राम दरबार का पूजन अर्चन किया जाएगा।

स्वर्ण व रजत आभूषण से होगा श्रृंगार – दोपहर 12 बजे मंदिर के गर्भगृह में विराजित भगवान श्रीगणेश, बालरूप हनुमान, श्रीकाल भैरव, शिवलिंग के रूप में विराजित भगवान भोलेशंकर व मंशापूर्ण पंचमुखी हनुमान का स्वर्ण व रजत आभूषणों से आकर्षक, मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।दोपहर 12.30 बजे से हवन प्रारंभ होगा जबकि, इसके बाद शाम 5 बजे महाआरती होगी।शाम 6 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ होगा। रात 9.30 बजे से संगीतमय भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है।मंदिर समिति ने हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित सभी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर भक्तों से धर्मलाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

यहां भी होंगे कार्यक्रम – शहर के प्रसिद्ध बालरूप हनुमान मंदिर के अलावा मंगलीपेठ स्थित महावीर मढ़िया में हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष पूजन, हवन व भंडारा आयोजित किया जाएगा। डोरलीछतरपुर स्थित महाबली हनुमान मंदिर में विविध कार्यक्रम होंगे।वहीं जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर जाम गांव स्थित मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से विशेष पूजन का क्रम प्रारंभ हो जाएगा।महाआरती के बाद यहां पर भंडारा आयोजित होगा।ग्रामीण क्षेत्रों में भी हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।शनिवार को दिनभर विविध कार्यक्रम जिले के विभिन्ना मंदिरों में आयोजित किए जाएंगे।

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव ने पवन पुत्र हनुमान के रूप में जन्म लिया था। हनुमान जी भगवान शिव के 11वें अवतार हैं। बता दें कि इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल, शनिवार के दिन मनाई जाएगी। हनुमान जयंती का इस बार काफी अधिक महत्व है। क्योंकि इस दिन शनिवार होने के साथ-साथ कई शुभ योग भी बन रहे हैं। इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से दोगुना फल मिलेगा। जानिए हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि।

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 16 अप्रैल देर रात 02 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी

पूर्णिमा तिथि समाप्त- 17 अप्रैल को सुबह 12 बजकर 24 मिनट तक

उदया तिथि के समय व्रत प्रारंभ किया जाता है। इसलिए हनुमान जयंती 16 अप्रैल को ही मनाई जाएगी।

हस्त नक्षत्र- 16 अप्रैल सुबह 08 बजकर 40 मिनट पर

रवि योग- सुबह 5 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 40 मिनट पर समाप्त

हनुमान जयंती पूजा विधि – हनुमान जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें। इसके बाद साफ वस्त्र पहन लें और पवनपुत्र का स्मरण करें। इसके बाद भगवान हनुमान की विधिवत तरीके से पूजा करें। भगवान को चमेली का तेल में सिंदूर मिलाकर लेपन की तरह लगा दें। इससे भगवान जल्द प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, रामायण के साथ-साथ बजरंग बाण का पाठ करें। अंत में विधिवत तरीके से स्तुति के साथ आरती कर लें।

हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *