सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी-केवलारी मार्ग स्थित गांव कामता के समीप सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार से जा रही कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

कान्हीवाडा थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि कान्हीवाडा से सिवनी रोड में स्थित हनुमान मंदिर के पास कार क्रमांक एमपी 48 c 0873 की टक्कर बाइक क्रमांक एमपी 04 एमएक्स 2221 से हो गई। इस टक्कर से बाइक में सवार चंद्रहास पिता केशव प्रसाद बिसेन निवासी उमरिया व पंकज पिता योगेंद्र राहगडाले निवासी बुड़ेना थाना बरघाट घायल हो गए हैं।


दोनों घायलों को उपचारार्थ जिला अस्पताल सिवनी रेफर कर दिया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। कान्हीवाडा पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

