सिवनी/किन्दरई। अनंतकोटी ब्रह्माण्ड नायक अकारण वरुणालय योग योगेश्वर परमात्मा श्रीकृष्ण की परम कृपा के फल स्वरुप पावन नर्मदा क्षेत्र श्रीराधा कृष्ण मंदिर ग्राम किन्दरई तहसील घंसौर के पावन स्थल पर 1 फरवरी से 8 फरवरी तक शास्त्री पंडित कमला प्रसाद अग्निहोत्री के मुखारविंद से भगवान श्रीराधाकृष्ण की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा।

1 फरवरी को मंगल कलश यात्रा देव आवाहन पूजन एवं कथा प्रारंभ होगी। 7 फरवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं कथा का विश्राम। 8 फरवरी को अग्नि स्थापन हवन पूर्णाहुति प्रसाद भंडारा होगा। प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक दैनिक पूजन संस्कृति पारायण व कथा प्रवचन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।
