सिवनी। श्री मातृधाम कातलवोडी ग्राम देवी ग्राम देवी के प्रांगण में भगवती जगदंबा के पावन चरित्र का सुमधुर गायन प्रवचन नवरात्रि पर्व पर ग्राम वासियों की ओर से रखा गया है।भगवती जगदंबा की आराधना समस्त सुख की खान है तथा दुर्गति दूर करने वाली है परमात्मा के अवतार मनुष्य रूप में धरती पर राम,कृष्ण तथा संत महात्मा एवं राजा महाराजा के रूप में उन्ही विश्वेश्वरी की कृपा से हुए हैं जिनके द्वारा संसार को सुख का समय मिला एवं दुखों की निवृत्ति हुई।। उक्त प्रवचन =अमृतेश्वर मृत्युंजय मंदिर मडवा के अर्चक पंडित जगमोहन मिश्र पौराणिक कथा वाचक ने अपने श्रोताओं को समझाया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।