https://youtu.be/9AB8GTfukys
https://youtu.be/tvGYVK-Liys
सिवनी। नगर सीमा से लगी जबलपुर रोड स्थित सिमरिया मंडी में अनाज बेचने पहुँचे किसानो से उनका अनाज महज एक-दो व्यपारियो द्वारा ही खरीदे जाने से किसान परेशान हैं।
सोमवार को किसानों ने इस मामले की शिकायत मंडी सचिव से की है। यहाँ एक दो व्यपारियो के अतिरिक्त अन्य रजिस्टर्ड व्यपारियो द्वारा किसानों के अनाज की नीलामी खरीदारी नही किये जाने से किसानों ने हंगामा किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।