सिवनी। पति से नाराज होकर पत्नी पिछले छह-सात माह से अपने मायके में रह रही है। परेशान पत्नी ने सिवनी कोतवाली स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को अपने पति के खिलाफ मामला डाला। जहां पत्नी ने काउंसलरो को बताया कि पति शराब पीता है जिससे वह काफी परेशान है। शराब की लत के कारण उसके जेवर गिरवी में रख दिया है और छुड़ाता नही है जेवर रखे जाने पर लिए गए रुपये का ब्याज भी बढ़ रहा है। पत्नी ने साफ कहा कि उसके गहने, जेवर चाहिए एवं अलग मकान में जब पति रखेगा तभी मैं जाऊंगी।
शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र में 10 प्रकरण रखे गए थे जिसमें 3 में समझौता हुआ है तथा तीन में पति-पत्नी की बात नहीं बनने पर न्यायालय शरण दी गई है।
परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी ज्योति चौरसिया, काउंसलरो में छिददीलाल श्रीवास, मीरा नामदेव मौजूद थे। जहां सभी ने परिवार में मिलजुल कर रहने की पति-पत्नी को समझाइश दी। जिस पर पति ने रूठी पत्नी को मनाते हुए कहा कि जिन जेवर को गिरवी में रखा है उनको शीघ्र ही समय पर उठाएगा और पत्नी को देगा तथा किराए का मकान लेकर अलग रहेगा। जहां दोनों की आपसी सहमति से समझौता हो गया।
वही दूसरे प्रकरण में शादी के 2 वर्ष हो जाने पर मजदूर पति के खिलाफ मामला सामने आया, जहां मजदूर की पत्नी ने बताया कि पति शराब पीकर परेशान करता है व गाली देता है। इस मामले में काउंसलरो ने जब दोनों को समझाया तो पति ने अपनी गलती स्वीकारते हुए मिलजुल कर रहने की बात कही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।