सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे बंडोल से 15 किलोमीटर दूर सागर गांव में ट्रांसफार्मर में लगे बिजली के तार टूट कर खेत में लगी फेंसिंग तार में गिरने से फैले करंट से इनवर्टर, पंखा, लाइट, चार्जिंग में लगे मोबाइल उड़े, वहीं बिजली के तार से निकली चिंगारी से डेढ़ एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर बंडोल पुलिस थाना प्रभारी पीएल देशमुख, एएसआई अशोक सेन, आरक्षक विश्राम धुर्वे, सतीश पाल, जहां मौके स्थल पर पहुंचे वहीं सिवनी से फायर बिग्रेड टीम पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर निवासी कुंती सनोडिया का गांव के खेत में पक्का मकान है। शुक्रवार को सुबह घर खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर से निकले बिजली का तार टूट कर खेत के किनारे लगे लोहे के तार की फेंसिंग तार में जा गिरा। जिससे चिंगारी निकली तथा खेत में लगी गेहूं की फसल जलने लगी वही तार से फैले करंट घर तक पहुंच गया। व घर में लगे पंखा लाइट इनवर्टर चार्जिंग में लगा मोबाइल वह बिजली के तार जलकर नष्ट हो गए। लगभग डेढ़ एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं खेत में रखे सिचाई के लगभग 25 पाइप भी जलकर नष्ट हो गए। आग से लगभग चार लाख का नुकसान बताया जा रहा है। सनोडिया परिजनों ने खेत में लगी आग व शॉर्ट सर्किट से बिजली उपकरण के जलने की सूचना बंडोल थाना प्रभारी को दी। जहां सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची व सिवनी से फायर बिग्रेड आग बुझाने पहुंचा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।