जबलपुर। आल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल (AIGC)के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर लाइन बॉक्स हटाकर, ट्राली बैग देने के साथ बॉक्स पोर्टर की सुविध बंद करने के रेल्वे बोर्ड के निर्णय के खिलाफ आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ,जबलपुर के सम्मुख 1 दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
मंडल के सभी शाखाओं, सतना सागर नकज कटनी जबलपुर के ट्रेन मैनेजर ने इस धरने में शामिल हुए।
रेल्वे बोर्ड के लाइन बॉक्स(टूल बॉक्स) हटाने के निर्णय का विरोध करते हुए AIGC मंडल सचिव श्री एम एस धुर्वे ने बताया कि लाइन बॉक्स हटाने से ना केवल ट्रेन मैनेजरों को परेशानी होगी बल्कि यात्री व ट्रेन की सुरक्षा व संरक्षा भी प्रभावित होगी, साथ ही बॉक्स पोर्टरके रूप में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है क्योंकि लाइन बॉक्स परिवहन के कार्य में आज भारतीय रेल हजारों की संख्या में बॉक्स पोर्टर इस कार्य में कार्यरत हैं।
क्या होता है लाइन बॉक्स (टूल बॉक्स) – जहां भी रेल में क्रू चेंज (स्टाफ का बदलना )किया जाता है वहां पर उसके साथ उसका एक टूल बॉक्स जिसमें रेल के सामान्य संचालन के दौरान काम आने वाले टूल्स के साथ-साथ इमरजेंसी के दौरान काम आने वाले टूल्स रखा जाता है। साथ ही बहुत सारे मैनुएल्स व पेपर रखे जाते है। जिसकी लिस्ट इस प्रकार है।
(1)ऑपरेटिंग मैनुअल ; (2) जी एंड एसआर बुक {यदि इंटर-रेलवे ट्रेनें काम कर रही हैं, तो अन्य रेलवे की जी एंड एसआर बुक भी}; (3) एक्सीडेंट मैनुअल बुक; (4) गार्ड्स हैंड बुक; (5) शिकायत पुस्तिका; (6) टी 609 बुक; (7) प्राइवेट नंबर बुक; (8) विभिन्न डिवीज़न के कार्य समय सारिणी; (9) रफ जनरल बुक; ( (10) मेमो देने के लिए पैड; (11) कार्बन शीट; (12) एक डेटोनेटर केन जिसमें 10 डेटोनेटर होते हैं; (13) 2 लाल और 01 हरे झंडे लकड़ी के डंडों पर लगे; (14) एक बैटरी संचालित हैंड सिग्नल ट्राय कलर टॉर्च जिसमें चार मानक आकार के ड्राई सेल होते हैं; (15) एक बैटी संचालित टेल लैंप {4 बैटरी} (16)मानक आकार की 18 बैटरियां स्टैंड बाई के रूप में;(17) एक लोहे का एलवी बोर्ड {आकार 10″ x 12″}; (18) एफपी/बीपी प्रेशर गेज; (19) चार ताला; (20) एक पोर्टेबल टेलीफोन (21) छह एमयू वाशर, (22) एक एसीपी रीसेट कुंजी (आईसीएफ कोच); (23) एक एलएचबी रीसेट कुंजी (24) एक सीबीसी कुंजी; (25) ट्रेन प्रकाश कुंजी; ( (26) एक वॉकी-टॉकी सेट, (27) वॉकी-टॉकी के लिए एक स्टैंड-बाय बैटरी; (28) वॉकी – टॉकी सेट के लिए चार्जर सेट; (29) सीटी; (30) लाइन बॉक्स को सुरक्षित करने के लिए बड़ी चेन (31) सीटीआर बुक ; (32) प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स आदि।
ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल जबलपुर शाखा सचिव बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इन सामानों का बैग सहित कुल वजन लगभग 20 किलोग्राम के आस पास होता है साथ ही चुकी ट्रेन मैनेजर हमेशा रनिंग में रहते हैं इस वजह से उन्हें अलग-अलग स्थानों पर रुकना पड़ता है जिसके कारण उन्हें अपने लिए प्रतिदिन काम आनेवाले सामान जिसमें खुद के कपड़े स्लीपर खाने का सामान रखना पड़ता है।
इसी प्रकार सभी को दो बैग रखने की आवश्यकता होगी अगर मानवीय दृष्टिकोण से देखें तो यह उचित नहीं है कि एक व्यक्ति के ऊपर 35 से 40 किलो का वजन डाल दिया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि हम आधुनिकीकरण के खिलाफ नहीं है किन्तु रेल प्रशासन को इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जो वर्तमान पद्धति है उसे जारी रखने की आवश्यकता है।इस कार्यक्रम में डी के ओझा, अजय कुमार शर्मा, बी के सिंह, एस के हरदहा, मनीष सोनी, उदय सिंह इत्यादि ने प्रमुखता से योगदान दिया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।