https://youtu.be/SYyJzQI66EI
बालाघाट। गुरुवार 24 मार्च की रात्रि लगभग 7:55 को अग्निशामक शाखा प्रभारी कमलेश मनेश्वर द्वारा फोन द्वारा सूचना मिली की ग्राम टेकड़ी बैहर रोड में महालक्ष्मी इंडस्ट्री प्लास्टिक बारदाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंच कर भीषण आग पर वाहन चालक एवं फायरमैन की सूझ-बूझ से आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।
रवि यादव, इमरान खान, नंदकिशोर बारमाटे, संदीप साहू मंगलू सिंह मरावी, फायरमैन
महेंद्र मेश्राम, योगराज बघेले, इसराइल कुरेशी, योगेश लिल्हारे, तानाजी बोरकर, राजेश मलघाटी प्रवीन रावत, जितेंद्र कटरे, राहुल वैद्य आदि ने आग बुझाने में काफी प्रयास किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।