https://youtu.be/jOXqw2qKVak
सिवनी। विकासखंड केवलारी के गांव कुम्हडा रैयत में भीषण आग लगने से 10 एकड़ फसल जलकर खाख हो गई।
ग्रामीणों ने दूसरे खेत तक आग पहुंचने से रोका : विकासखंड केवलारी के गांव कुम्हडा रैयत में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बसंत तिवारी के खेत में लगी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं सूचना पर दो दमकल वाहन भी मौके पर पहुंची, लेकिन 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल को जलने से नहीं बचाया जा सका। हालांकि ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के कारण आग दूसरे खेत तक नहीं पहुंच सकी, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
केवलारी में नहीं है दमकल वाहन : जिले के केवलारी में दमकल वाहन नहीं है। ऐसे में बरघाट या सिवनी से आगजनी की घटना होने पर दमकल वाहन पहुंचता है। आग लगने के घंटों बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंचने बड़ा नुकसान हो जाता है। क्षेत्र के लोगों कहना है कि जिले के छपारा व केवलारी एक साथ ग्राम पंचायत से नगर परिषद बने है। छपारा में दमकल वाहन उपलब्ध हाे गया है, लेकिन केवलारी में अब तक दमकल वाहन की सुविधा नहीं हो पाई है। इसके कारण किसानों व ग्रामीणों को आग लगने की घटना होने पर भारी नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने केवलारी में शीघ्र एक दमकल वाहन की मांग के साथ किसान को जली फसल का मुवावजा देने की मांग प्रशासन की है।
ग्रामीणों ओर फायर ब्रिगेड की मदद से अन्य ग्रामीणो की फसल को बचाया गया वही ग्रामीण केवलारी में शीघ्र एक फायर ब्रेगेड की मांग के साथ किसान को जली फसल का मुवावजा देने की मांग प्रशासन से किये।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।